11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्निंग फालोअप के तहत किया समस्या का निवारण

सिंहेश्वर: प्रखंड क्षेत्र में विश्व शौचालय दिवस के दिन सुखासन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01 और 02 के लाभुकों के बीच मॉर्निंग फालोअप किया गया. बताया गया कि वार्ड संख्या 01 के लगभग 20 परिवार एवं वार्ड संख्या 02 में लगभग 45 लाभुकों ने जानकारी दी कि उनके पास शौचालय निर्माण के लिये जमीन नहीं […]

सिंहेश्वर: प्रखंड क्षेत्र में विश्व शौचालय दिवस के दिन सुखासन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 01 और 02 के लाभुकों के बीच मॉर्निंग फालोअप किया गया. बताया गया कि वार्ड संख्या 01 के लगभग 20 परिवार एवं वार्ड संख्या 02 में लगभग 45 लाभुकों ने जानकारी दी कि उनके पास शौचालय निर्माण के लिये जमीन नहीं वो सभी सरकारी जमीन पर बसे हुये है.

जिसके बाद बीडीओ अजित कुमार के नेतृत्व में सुबह लगभग छह बजे उक्त वार्डो में सीओ कृष्ण कुमार सिंह की टीम पहुंच कर लाभुकों की समस्या को सुना और सीओ के द्वारा भूमिहीनों को पर्चा उपलब्ध कराने कि बात कही उन्होंने यह भी बताया कि शीघ्र ही इसके लिये उच्चाधिकारी को प्रस्ताव भेजा जायेगा. जानकारी अनुसार सुखासन पंचायत के 10 वार्ड को पूर्व में ही ओडीएफ घोषित कर दिया गया है.

बांकि बचे दो वार्ड के 65 लाभुकों के शौचालय निर्माण नही करने के कारण पुरे पंचायत को ओडिएफ घोषित नही किया गया है. जिसके लिये प्रखंड प्रशासन के द्वारा पुरी तैयारी की जा रही है. जबकि लाभुकों ने यह भी बताया कि उनके पास शौचालय निर्माण के लिये पैसे नही है जिसपर बीडीओ ने बीपीएम सुबीत कुमार को निदेशित रते हुये जीविका के द्वारा रूपये उपलब्ध कराने को कहा. बीपीएम ने जल्द ही सभी लाभुकों को जीविका के द्वारा लोन उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं बीडीओ सहित सभी पदाधिकारी दोनों वार्ड में पैदल घूम-घूमकर लोगों को शौचालय के प्रति जागरूक किया. मौके पर सीआई अभिमन्यु कुमार, राजस्व कर्मचारी, मुखिया किशोर कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें