पूर्व पार्षदों का नहीं छूट रहा लैपटॉप से मोह
नप ने पूर्व उप मुख्य पार्षद, भूतपूर्व मुख्य पार्षद समेत छह को भेजा नोटिस तीन अगस्त को गठित हो चुका है नया बोर्ड, लेकिन अभी तक कई पूर्व वार्ड पार्षद ने जमा नहीं किया लैपटॉप मधेपुरा : नगर परिषद मधेपुरा के सभी 26 वार्ड पार्षद को विभाग द्वारा लैपटॉप प्रदान किया गया था. वार्ड पार्षदों […]
नप ने पूर्व उप मुख्य पार्षद, भूतपूर्व मुख्य पार्षद समेत छह को भेजा नोटिस
तीन अगस्त को गठित हो चुका है नया बोर्ड, लेकिन अभी तक कई पूर्व वार्ड पार्षद ने जमा नहीं किया लैपटॉप
मधेपुरा : नगर परिषद मधेपुरा के सभी 26 वार्ड पार्षद को विभाग द्वारा लैपटॉप प्रदान किया गया था. वार्ड पार्षदों को हाइटेक बनाने तथा नगर विकास विभाग सहित सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी रखने, नये-नये नियमों व निर्देशों से अवगत रहने के लिए लैपटॉप दिया गया. इसके अलावा वार्ड के विकास कार्य व लोगों को ऑनलाइन जानकारी देना इसका उद्देश्य था, लेकिन कई पूर्व वार्ड पार्षद अबतक सरकार द्वारा प्रदत्त लैपटॉप अपने पास रखे हुए है. इस मामले में नगर परिषद प्रशासन ने ठोस कार्रवाई करते हुए इन पूर्व वार्ड पार्षदों को नोटिस जारी कर दिया है.
भूतपूर्व मुख्य पार्षद व पूर्व उप मुख्य पार्षद के खिलाफ भी जारी हुआ नोटिस. नगर परिषद की सरकारी संपत्ति अपने पास रख लेने के मामले में जारी नोटिस में जहां वार्ड नंबर 24 के पूर्व पार्षद तथा भूतपूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल, 23 के पूर्व पार्षद व पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव समेत वार्ड नंबर 20 की पूर्व पार्षद अनिता श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 19 की पूर्व पार्षद वनिता देवी, वार्ड नंबर 18 के पूर्व पार्षद मुकेश कुमार व वार्ड नंबर छह की पूर्व पार्षद मीरा कुमारी शामिल है. भूतपूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल के पास जहां नगर परिषद द्वारा दिया गया लैपटॉप है. वहीं पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव के पास टैबलेट है. इसके अलावा पूर्व पार्षद मीरा कुमारी, अनिता श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, वनिता देवी के पास भी लैपटॉप है.
लैपटॉप व टेब जमा नहीं कराने वाले सभी पूर्व वार्ड पार्षद को नोटिस दिया जा चुका है. इसके बाद भी नगर परिषद की संपत्ति नहीं लौटाने पर कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. नये बोर्ड के गठन के बाद नप की संपत्ति अपने पास रखना गलत अवैध है. पूर्व वार्ड पार्षदों को अपनी गरिमा का ध्यान रखते हुए स्वयं ही लैपटॉप या टैबलेट जमा कर देना चाहिए.
रमण कुमार चौपाल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, मधेपुरा.
उप मुख्य पार्षद ने कहा, अविलंब मिले लैपटॉप व टैब
उप मुख्य पार्षद अशोक यदुवंशी ने कहा नगर परिषद के नये बोर्ड का गठन तीन अगस्त को हो गया है, लेकिन चौथा महीना बीतने के कगार पर भी उन्हें लैपटॉप व टैबलेट नहीं मिल पाया है. इस बाबत पता करने पर नगर परिषद द्वारा बताया गया कि उनके वार्ड से पूर्व पार्षद रहे नगर परिषद के भूतपूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार विमल द्वारा अबतक लैपटॉप जमा नहीं कराया गया है. वहीं पूर्व उप मुख्य पार्षद रामकृष्ण यादव द्वारा टेब जमा नहीं कराया गया है.
इसलिए उन्हें लैपटॉप व टैबलेट उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. इस मामले में उप मुख्य पार्षद अशोक यदुवंशी द्वारा कड़ा रूख अपनाते हुए अविलंब लैपटॉप व टेब जमा कराकर उन्हें देने की मांग नप प्रशासन से की गयी है, जबकि वार्ड नंबर 20 की पार्षद उषा देवी, वार्ड नंबर 19 की पार्षद कंचन कुमारी ने भी अविलंब लैपटॉप उपलब्ध कराने की मांग की है. वहीं वार्ड नंबर 18 की वार्ड पार्षद ज्योति कुमारी ने कहा नगर परिषद को बार- बार लैपटॉप उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध किया गया है, लेकिन इस पर अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा सका है.