पांच दर्जन घर जले, लाखों की क्षति

महज तीन किलोमीटर की दूरी, पर एक घंटे बाद पहुंचा दमकल... सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड के सिमरी गांव में गुरुवार को दोपहर बाद भीषण अगिAकांड में करीब पांच दर्जन घर जल गये. इस घटना में करीब दस लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है. एक डीलर धनिक लाल तमोली के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2014 4:37 AM

महज तीन किलोमीटर की दूरी, पर एक घंटे बाद पहुंचा दमकल

सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड के सिमरी गांव में गुरुवार को दोपहर बाद भीषण अगिAकांड में करीब पांच दर्जन घर जल गये. इस घटना में करीब दस लाख रुपये से ज्यादा मूल्य की संपत्ति जलने का अनुमान है. एक डीलर धनिक लाल तमोली के ही घर में लाख रुपये जल गये. ग्रामीणों के अनुसार दोपहर बाद एक बजे के करीब अर्जुन रजक के घर से आग लग गयी.

देखते ही मुख्य सड़क के दोनों किनारे स्थित घरों में आग पकड़ ली. इससे गांव में अफरा-तफरी मच गयी. भय से किसी का शरीर ठीक रूप से काम नहीं कर रहा था. सभी हतोत्साहित हो गये थे. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना के माध्यम से अगिAशामक केंद्र को दी. मुख्यालय से घटनास्थल मात्र तीन किमी दूर रहने के बावजूद एक घंटे बाद दमकल गाड़ी पहुंची. तब तक अधिकांश घर जल चुके थे.

इस विलंब के कारण ग्रामीणों में आक्रोश था. ग्रामीणों का कहना था कि अगर समय पर दमकल गाड़ी पहुंच जाती तो इतना नुकसान नहीं होता. आग से बचाव के लिए एक पड़ोसी मो तसीम अपना घर तोड़ने के क्रम में जख्मी हो गये. विडंबना यह भी रही कि दमकल द्वारा आग बुझाने के क्रम में बीच में ही पानी खत्म हो गया. दूर जाकर पुन: पानी भरकर वापस घटनास्थल पर पहुंची. इस बीच जिला मुख्यालय सहरसा से दूसरी दमकल गाड़ी जब तक पहुंची तब तक पांच दर्जन घर राख में तब्दील हो चुके थे. अंचल प्रशासन ने राजस्व कर्मचारी को भेजकर रिपोर्ट की मांग की. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे चिल चिलाती धूप में रहने को विवश है.