ललिता को खून की कमी पर पति निर्धन को चिंता नहीं, अस्पताल देगा ब्लड
मधेपुरा : 15 दिन पहले जिस सदर अस्पताल में ललिता को बिना इलाज किये ही लौटा दिया गया था. वहीं अस्पताल प्रबंधन मंगलवार को उसके इलाज में दिन भर तत्पर रहा. आलम यह रहा कि सुबह से लेकर शाम तक अलग अलग डॉक्टरों ने छह बार जांच की. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ गदाधर प्रसाद […]
मधेपुरा : 15 दिन पहले जिस सदर अस्पताल में ललिता को बिना इलाज किये ही लौटा दिया गया था. वहीं अस्पताल प्रबंधन मंगलवार को उसके इलाज में दिन भर तत्पर रहा. आलम यह रहा कि सुबह से लेकर शाम तक अलग अलग डॉक्टरों ने छह बार जांच की. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ गदाधर प्रसाद पांडे,
एसीएमओ डॉ शैलेंद्र कुमार गुप्ता व डीआइओ डॉ अशोक कुमार वर्मा ने वार्ड में भर्ती ललिता का हाल चाल लिया. मौके पर डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि जांच के दौरान ललिता को खून की कमी है. इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि ललिता या उसके पति निर्धन राम को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. सदर अस्पताल ब्लड बैंक से ब्लड देगा. गौरतलब है कि अगर इसी तरह पहले ही दिन ललिता का केयर होता तो आज न तो उसका बेटा भीख मांगता और न ही 12 दिनों तक बंधक बने ललिता को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता.