दो व्यक्ति शराब के साथ धराये
जीतापुर : भर्राही थाना अंतर्गत मदनपुर पंचायत के जीवछपुर गांव में भर्राही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने गुप्त सूचना पर चार सौ पाउच देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी राजेश कुमार ने कहा मदनपुर पंचायत के जीवछपुर गांव में गुप्त सूचना पर शराब के साथ दो व्यक्ति को […]
जीतापुर : भर्राही थाना अंतर्गत मदनपुर पंचायत के जीवछपुर गांव में भर्राही थानाध्यक्ष अमित कुमार ने गुप्त सूचना पर चार सौ पाउच देसी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी राजेश कुमार ने कहा मदनपुर पंचायत के जीवछपुर गांव में गुप्त सूचना पर शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इसमें संतोष कुमार पिता भूमि यादव जीवछपुर व पंकज कुमार पिता सीताशरण यादव रामसिंह टोल जितापुर मुरलीगंज निवासी है. मौके पर थाना के दिलीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे.