profilePicture

पूर्व कुलपति का पार्थिव शरीर पहुंचते ही गांव में मातम

गम्हरिया : प्रखंड अंतर्गत औराही एकपरहा पंचायत के चंदनपट्टी वार्ड नंबर दस निवासी सह छपरा, मुजफ्फपुर व भागलपुर विवि के पूर्व कुलपति डा कुमार विमल का शुक्रवार को बनारस में इलाज के दौरान निधन हो गया. डा कुमार के पार्थिव शरीर को शनिवार उनके गांव चंदनपट्टी लाया गया. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2017 5:04 AM

गम्हरिया : प्रखंड अंतर्गत औराही एकपरहा पंचायत के चंदनपट्टी वार्ड नंबर दस निवासी सह छपरा, मुजफ्फपुर व भागलपुर विवि के पूर्व कुलपति डा कुमार विमल का शुक्रवार को बनारस में इलाज के दौरान निधन हो गया. डा कुमार के पार्थिव शरीर को शनिवार उनके गांव चंदनपट्टी लाया गया. पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम पसर गया. डा कुमार अपने पीछे पत्नी के अलावा तीन पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये. ग्रामीणों ने बताया कि ंदनपट्टी गांव ने एक प्रखर विद्वान को खो दिया.

मौके पर बताया गया कि गत दिनों पटना से मधेपुरा आने के क्रम में एनएच 57 पर फुलपरास के समीप उनकी गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी. सड़क दुर्घटना में वे घायल हो गये. बनारस में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि 2011 में वे मुजफ्फपुर विवि के कुलपति रहे, इस दौरान उन्हें भागलपुर विवि का अतिरिक्त प्रभार मिला था. इसके बाद उन्हें छपरा विवि का कुलपति बनाया गया. चंदनपट्टी में बड़े लड़के ने उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी.

Next Article

Exit mobile version