profilePicture

श्री बासुदेव प्लस टू उवि के प्रधानाध्यापक निलंबित

कार्रवाई. एचएम पर वित्तीय अनियमितता बरतने का है आरोपप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2017 4:39 AM

कार्रवाई. एचएम पर वित्तीय अनियमितता बरतने का है आरोप

निलंबन तक डीइओ कार्यालय में एचएम करेंगे ड्यूटी
पुरैनी : नामांकन में अधिक राशि लेकर विद्यालय के कोष में जमा करने के बजाय अपने निजी कार्यों में रुपये के उपयोग करने, वर्ग नवम व दशम के वार्षिक परीक्षा में असफल छात्र-छात्राओं से अवैध तरीके से राशि वसूल कर उसे उत्तीर्ण घोषित करने, वित्तीय वर्ष 2014-15 का छात्रवृत्ति राशि वितरण नहीं करने, 12वीं कक्षा के एससी, एसटी के छात्रों को नामांकन में शैक्षणिक शुल्क माफ नहीं करने के आरोप के आलोक में श्री बासुदेव प्लस टू उच्च विद्यालय नयाटोला के एचएम को डीइओ ने निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में निवर्त्तमान एचएम ललन कुमार चौधरी को जिला शिक्षा कार्यालय में ड्यूटी करने के लिए निर्देश दिया गया है.
क्या है मामला
पिछले वर्ष नौवीं के नामांकन में अधिक फीस लेने की शिकायत स्थानीय कुछ अभिभावकों ने की थी. शिकायत के आलोक में टीम गठित कर स्कूल में नामांकन में लिये जा रहे अधिक राशि की जांच की गयी थी. जांच के बाद जिला शिक्षा कार्यालय के पत्रांक -126, दिनांक 10 मार्च 2017 के द्वारा भेजे गये रिपोर्ट के आलोक में एचएम ललन कुमार चौधरी पर नामांकन में अधिक राशि लेकर विद्यालय के कोष में जमा करने के बजाय अपने निजी कार्यों में रुपये के उपयोग करने, असफल छात्रों से अवैध तरीके से राशि वसूल कर उसे उत्तीर्ण घोषित करने, वित्तीय वर्ष 2014-15 का छात्रवृत्ति राशि वितरण नहीं करने, 12वीं कक्षा के एससी, एसटी के छात्रों को नामांकन में शैक्षणिक शुल्क माफ नहीं करने का आरोप निदेशक बिहार माध्यमिक शिक्षा पटना द्वारा गठित किया गया. निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पत्रांक- 9 सप्रआ 081/2016 द्वारा डीइओ कार्यालय को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि चौधरी पर प्रथम दृष्टया आरोपों के लिए निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया जाता है. ललन कुमार के विरुद्ध के जांच के लिए जांच पदाधिकारी के रूप में शिक्षा उपनिदेशक कोसी प्रमंडल सहरसा और प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी के रूप में डीइओ (माध्यमिक शिक्षा) मधेपुरा को नामित किया गया है. ललन को अपने बचाव अभिकथन जांच पदाधिकारी को पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर समर्पित करेंगे.
विभाग द्वारा आरोप से संबंधित किसी प्रकार का कोई स्पष्टीकरण कभी नहीं मांगा गया है, जबकि 2014-15 के छात्रवृत्ति की राशि कुछ छात्रों का नहीं आया था. इसलिए राशि नहीं बांटी जा सकी राशि विद्यालय के बैंक खाता में सुरक्षित है. वहीं इसी मद के एससी व एसटी छात्रों की राशि प्राप्त ही नहीं हुई.
ललन कुमार चौधरी, एचएम, श्री वासुदेव प्लस टू उच्च विद्यालय नयाटोला

Next Article

Exit mobile version