10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिक मूल्य पर खाद मिलने से किसानों ने किया हंगामा

बीएओ ने कंपनी के अधिकारी से पूछा स्पष्टीकरण गम्हरिया : प्रखंड अंतर्गत इफको बाजार में किसानों को अधिक मूल्य पर खाद दिये जाने को लेकर किसानों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में इफको बाजार किसानों को उचित कीमत पर खाद व दवाई उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रखंड क्षेत्र में एक […]

बीएओ ने कंपनी के अधिकारी से पूछा स्पष्टीकरण

गम्हरिया : प्रखंड अंतर्गत इफको बाजार में किसानों को अधिक मूल्य पर खाद दिये जाने को लेकर किसानों ने हंगामा किया. जानकारी के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में इफको बाजार किसानों को उचित कीमत पर खाद व दवाई उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रखंड क्षेत्र में एक दुकान खोला गया है, लेकिन मूल्य तालिका से 20 से 30 प्रति बोरा अधिक लिया जाता है. इस बात को लेकर किसानों ने हंगामा किया और अधिक कीमत पर खाद बेचने की सूचना बीएओ को दी.सूचना पर बीएओ पवन कुमार इफको बाजार पहुंच कर किसानों को समझा बुझा कर शांत किया. ग्राहकों को आश्वासन दिया कि अधिक कीमत नहीं लिया जायेगा. बीएओ ने मौजूद मैनेजर विनोद यादव से पूछताछ की, जब रजिस्टर देखा तो रजिस्टर में किसी भी पदाधिकारी के द्वारा प्रमाणित नहीं किया गया था.
इस बात को लेकर पूछा तो मैनेजर कुछ नहीं बताया. साथ ही मौजूद ग्राहकों ने बताया कि कोई भी समान खरीद ने पर रसीद नहीं दिया जाता है और फटकार लगाते हुए भगा दिया जाता है. बीएओ ने बताया कि अधिक कीमत पर खाद बेचने पर स्पष्टीकरण पूछा गया है. कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें