13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : पूनम के हुए जय, दहेजमुक्त रचाया विवाह

कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड की लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के वार्ड संख्या 03 निवासी सदनाद मंडल का पुत्र जयकुमार मंडल ने इसरायण खुर्द पंचायत के पप्पू रमानी की पुत्री पूनम कुमारी से दहेजमुक्त अंतरजातीय विवाह रचा कर मिसाल कायम किया है. दहेजमुक्त विवाह में दोनों पंचायत के जनप्रतिधि गवाह बने. सरकार के दहेज मुक्त और बाल […]

कुमारखंड (मधेपुरा) : प्रखंड की लक्ष्मीपुर चंडीस्थान पंचायत के वार्ड संख्या 03 निवासी सदनाद मंडल का पुत्र जयकुमार मंडल ने इसरायण खुर्द पंचायत के पप्पू रमानी की पुत्री पूनम कुमारी से दहेजमुक्त अंतरजातीय विवाह रचा कर मिसाल कायम किया है. दहेजमुक्त विवाह में दोनों पंचायत के जनप्रतिधि गवाह बने.

सरकार के दहेज मुक्त और बाल विवाह के प्रचार-प्रसार का असर क्षेत्र में देखने को मिलने लगा है. जयकुमार मंडल शनिवार को इसरायण खुर्द पंचायत के यदुवापट्टी निवासी दलित समुदाई के पप्पू रमाणी की पुत्री पूनम कुमारी से दहेजमुक्त अंतरजातीय विवाह रचाया. दोनों परिवार की रजामंदी से गाजे-बजे के साथ दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों के समक्ष यदुआपट्टी के भैरव स्थान में एक-दूसरे के गले में माला पहना कर एक दूसरे के हो गये.

बाद में पंडित ने विधिवत मंत्र पढाया और फिर अग्नि के सात फेरे लगाये. इस दहेज मुक्त और अंतर जातीय विवाह के अवसर पर पूर्व मुखिया सह मुखिया पति बिजेंद्र यादव और सरपंच हाजी अमीरूल आलम ने जयकुमार मंडल को कलश पानाया. इसके साथ ही जिलापरिषद प्रतिनिधि रतन कुमार, पंसस चंदेश्वरी मंडल, राजकुमार मंडल, डा राजीव, चंदन मंडल, प्रकाश साह, विनोद पासवान, रामनारायण यादव, डा विशेश्वेर यादव, कैलू पासवान, लालो मंडल, प्रकाश कुमार, अमीन यादव, नारायण दास, खुशी लाल पासवान, खुशीलाल यादव, बिंदेश्वरी रमानी, नागेश्वेर रमानी, छोटी रमानी, धीरेंद्र मंडल, विनोद कुमार आदि इस विवाह के गवाह बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें