क्रिसमस मिलन समारोह में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़, तीन को किया घायल

मधेपुरा : शालोम मिशन स्कूल में रविवार की देर संध्या क्रिसमस मिलन समारोह के दौरान लगभग दो दर्जन असामाजिक तत्वों ने इसाई धर्मावलंबियों पर हमला कर दिया. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट की गयी. मारपीट में जेम्स मिशन मुजफ्फरपुर से आये फादर जैकब, पॉल व बेंजामिन गंभीर रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2017 8:18 AM
मधेपुरा : शालोम मिशन स्कूल में रविवार की देर संध्या क्रिसमस मिलन समारोह के दौरान लगभग दो दर्जन असामाजिक तत्वों ने इसाई धर्मावलंबियों पर हमला कर दिया. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस दौरान जमकर मारपीट की गयी. मारपीट में जेम्स मिशन मुजफ्फरपुर से आये फादर जैकब, पॉल व बेंजामिन गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी अपराधी तबके के लोग थे. सभी आठ दस बाइक से आये थे. पहले उनलोगों द्वारा जेनरेटर की लाइट काट दी गयी. फिर उनलोगों ने मास्क पहन कर मारपीट करनी शुरु कर दी. वहीं चर्च के लोगों ने बताया कि फादर रघु मुर्मु को एक दिन पहले धमकी मिली थी. धमकी में गंभीर परिणाम भुगतने की चेतनावनी दी गयी थी.
रविवार को घटना को अंजाम दे दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर गश्ती दल को भेजा गया है. लिखित आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर लिया जायेगा. घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया. जबकि एक घायल का इलाज जारी है. गौरतलब है कि संबंधित स्कूल में 08 से 10 दिसंबर क्रिसमस मिलन समारोह हर साल की तरह इस साल भी मनाया जा रहा था. अनुमंडल कार्यालय से इस कार्यक्रम के आयोजन की लिखित आदेश भी ली गयी थी.

Next Article

Exit mobile version