जमीन विवाद में 23 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
उदाकिशुनगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गत बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष से एक और प्राथमिकी दर्ज हुई है. दूसरे पक्ष के नित्यानंद यादव की पत्नी गुंजन देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में सुनील यादव, कामेश्वर यादव, कैलाश यादव, समेत 23 […]
उदाकिशुनगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में गत बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष से एक और प्राथमिकी दर्ज हुई है. दूसरे पक्ष के नित्यानंद यादव की पत्नी गुंजन देवी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. प्राथमिकी में सुनील यादव, कामेश्वर यादव, कैलाश यादव, समेत 23 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में कई गंभीर आरोप लगाये गये हैं. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेश राम ने बताया कि मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई है. प्राथमिकी में गुंजन देवी ने कहा है कि बुधवार को अपने खरीद की गई जमीन पर पति, देवर और ससुर के साथ मजदूरों के माध्यम से घर का काम करवा रहे थे. इसी दौरान आरोपी हथियार के साथ पहुंच गये. आरोपियों ने पहले उनके घर को उजाड़ना शुरू कर दिया.
मना करने पर उन लोगों के साथ मारपीट, गाली गलौज किये. अपराधियों की मदद से जान से मारने की धमकी दी. दहशत फैलाने के लिए हवा फायरिंग की गई. मारपीट की घटना में कई लोग जख्मी एवं चोटिल हो गये. वहीं पर घर तोड़ कर जमीन पर फेंक दिया. लेकिन आरोपियों ने सोने के चैन सहित 45 हजार नगदी छीन लिया. यह कहा गया है की बचाने के दौरान सुनील यादव ने उनके पति पर हथियार से जान लैवा हमला किया. जमीन पर गिर जाने से पति की जान बची.
प्राथमिकी में अलग अलग तरह के संगीन आरोप लगाए गये हैं. मामले पर थानाध्यक्ष सुरेश राम ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. मामले में कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि बुधवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में दारोगा एसके प्रसाद सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हुये थे.