45 पाउच महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
पुरैनी : पुलिस ने रविवार की देर शाम थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में गुप्त सूचना छापेमारी की गयी, जिसमें मुख्यालय के पश्चिमी निषाद टोला से मनीष सहनी को 45 पाउच महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. अभियान में एएसआइ कामेश्वर प्रसाद राय, पुसअनि समीउल्लाह खान, कपिल देव साह, उमेश मालाकार, जयप्रकाश मेहता, रघुनंदन […]
पुरैनी : पुलिस ने रविवार की देर शाम थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के नेतृत्व में गुप्त सूचना छापेमारी की गयी, जिसमें मुख्यालय के पश्चिमी निषाद टोला से मनीष सहनी को 45 पाउच महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. अभियान में एएसआइ कामेश्वर प्रसाद राय, पुसअनि समीउल्लाह खान, कपिल देव साह, उमेश मालाकार, जयप्रकाश मेहता, रघुनंदन राघव आदि शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब रखने के मामले को लेकर पुरैनी थाना कांड संख्या 149/17 के तहत गृहस्वामी के विरुद्ध बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी कर गिरफ्तार मनीष सहनी को जेल भेज दिया.