बरामद हुई खुशबू ने कहा, मैं निर्णय करने में हूं सक्षम
मधेपुरा : पुलिस ने शंकरपुर थाना कांड संख्या 145/17 की अपहृता खुशबू आरा को न्यायालय परिसर से सोमवार को बरामद कर लिया. खुशबू के अपहरण के आरोप में सोनू कुमार व उसके पिता रामानंद सिंह नामजद अभियुक्त हैं. रामानंद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. खुशबू ने बरामद होने के बाद […]
मधेपुरा : पुलिस ने शंकरपुर थाना कांड संख्या 145/17 की अपहृता खुशबू आरा को न्यायालय परिसर से सोमवार को बरामद कर लिया. खुशबू के अपहरण के आरोप में सोनू कुमार व उसके पिता रामानंद सिंह नामजद अभियुक्त हैं. रामानंद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. खुशबू ने बरामद होने के बाद यह खुलासा किया कि उसने काली स्थान बेगूसराय में सोनू के साथ विवाह कर लिया है. सीएम साइंस कॉलेज में महीनों पहले हुई मुलाकात के बाद सोनू से वह प्यार करने लगी.
12 नवंबर को वह अपनी मर्जी से प्रेमी से करने के लिए घर निकली. खुशबू के पिता खुर्शिद आलम ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज करा रखा है. खुशबू ने अपने उम्र संबंधी प्रमाणपत्र अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार को दिखाते हुए कहा कि 20 साल की है. खुशबू को अनुसंधानकर्ता पुअनि विंदेश्वर राम के साथ न्यायालय में बयान दर्ज कराने के लिए एएसपी के निर्देश पर भेज दिया गया है. वहीं शंकरपुर थाना कांड संख्या 90/2017 की अपहृता जमसा खातून ने भी एएसपी राजेश कुमार के समक्ष बयान किया. कजरा बगबियानी के साजन ऋषिदेव के साथ सिंहेश्वर मंदिर में उसने विवाह कर लिया है.
अपनी उम्र 19 वर्ष बताते हुए जमसा ने कहा कि लंबे अर्से से साजन के साथ प्रेम कर रही है. 27 जुलाई को विवाह की नीयत से उन दोनों ने सिंहेश्वर मंदिर जाकर विवाह किया है. जमसा की मां बेगम खातून पति मो शाहबुद्दिन के आवेदन पर शादी की नीयत से अपहरण का मामला थाना में दर्ज है. इस मामले के अनुसंधान कर्ता सअनि राजकुमार साह है. जमसा को पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से बरामद किया गया है. जमसा का भी बयान कराने के लिए एएसपी राजेश कुमार द्वारा निर्देश करते हुए इस कार्य के लिए पुअनि बिंदेश्वर राम को प्रतिनियुक्त किया गया है.