विभिन्न कांडों के 11 आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर उदाकिशुनगंज पुलिस द्वारा समकालीन अभियान के तहत दर्जनों आरोपित को गिरफ्तार किया गया.
उदाकिशुनगंज. एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर उदाकिशुनगंज पुलिस द्वारा समकालीन अभियान के तहत दर्जनों आरोपित को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि विभिन्न कांडों के फरारी आरोपित को अलग-अलग गांवों से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित विभिन्न कांडों में काफी लंबे समय से फरार चल रहा था. इस विशेष अभियान के तहत पुलिस दर्जनों फरारी आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया. ज्ञात हो कि गिरफ्तार फरारी वारंटी मुरलीगंज थानाक्षेत्र के कोलहायपटटी गांव के सुमीत कुमार, उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर गांव के शंभू सिंह, केदार सिंह, राहुल सिंह, रहटा गांव के शिवशंकर महतो, उदा गांव के रतनदेव महतो, रामपुर खास गांव के रमेश शर्मा, सिंगारपुर गांव के राजीव झा व बिहारीगंज थाना क्षेत्र के गोरपार मुस्लिम टोला के मो सत्तार, मो दाऊद व हथिऔंधा गांव के ज्योति कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार सभी आरोपित काफी लंबे समय से फरार चल रहे थे. समकालीन अभियान में दारोगा दीनानाथ राय, सुबोध रजक, पीटीसी धनंजय कुमार गुप्ता, पुअनि राजेश कुमार चौधरी, जितेंद्र ठाकुर, अमृता कुमारी, पप्पू कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है