अंतिम दिन 110 अभ्यार्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा

अंतिम दिन 110 अभ्यार्थियों ने भरा नामांकन का पर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:01 PM

प्रतिनिधि, मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 17 पंचायतों में 204 पदों पर पैक्स चुनाव के लिए बुधवार को अंतिम दिन 110 अभ्यार्थियों ने नामांकन दाखिल किया. इसमें अध्यक्ष पद पर 23 व सदस्य पद पर 87 नामांकन पत्र भरा गया.नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया था. प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर नामांकन स्थल तक तीन बैरिकेडिंग लगाये गये थे. वहीं नामांकन प्रक्रिया के लिए चार स्टाॅल लगाया गया था. एआरओ सह बीएओ राजेश चौधरी ने बताया कि 17 पंचायत में 204 पदों के लिए नामांकन लिया गया है. इसमें पैक्स अध्यक्ष पद पर 63 और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के पद पर 160 नामांकन दाखिल हुआ. 11 से 13 नवंबर तक शांतिपूर्ण माहौल में नामांकन लिया गया है.

नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 19 नवंबर तय की गयी है. 26 नवंबर को मतदान होगा. इसमें कुल 37 हजार 780 मतदाताओं के द्वारा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जायेगा.

27 नवंबर को बीएलहाई स्कूल में बनाये गए स्ट्रांग रूम में मतगणना करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण व पारदर्शिता के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव संपन्न कराने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version