पिस्तौल व नौ कारतूसों के साथ अपराधी गिरफ्तार

नवगछिया थाना क्षेत्र के कदुआ कंचनपुर गांव का रहने वाला है अपराधी उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित बैंक चौक के पास रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हंसराज कुमार मंडल को एक देसी पिस्तौल व नौ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार हंसराज की बाइक जब्त कर लिया. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2017 8:01 AM
नवगछिया थाना क्षेत्र के कदुआ कंचनपुर गांव का रहने वाला है अपराधी
उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय स्थित बैंक चौक के पास रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने हंसराज कुमार मंडल को एक देसी पिस्तौल व नौ कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं पुलिस ने गिरफ्तार हंसराज की बाइक जब्त कर लिया. गिरफ्तार युवक भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के कदुआ कंचनपुर गांव का रहने वाला है.
एसडीपीओ अरुण कुमार दुबे ने बताया कि गिरफ्तार हंसराज कुमार मंडल के आपराधिक इतिहास के बारे में पता किया जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
एसडीपीओ ने बताया कि रविवार को उदाकिशुनगंज थाना के दारोगा अयूब अंसारी ने पुलिस बल के साथ बैंक चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बिहारीगंज की तरफ से एक युवक को रूकने का इशारा किया. बाइक के डिक्की की तलाशी ली गयी, लेकिन डिक्की में कुछ नहीं मिला.
चालक के शरीर की जांच की गयी, तो कमर से एक देसी पिस्तौल व नौ कारतूस मिला. पुलिस ने हथियार के कागजात की मांग की. कागजात नहीं देने पर गिरफ्तार कर लिया. मौके पर थानाध्यक्ष सुरेश राम, दारोगा अयुब अंसारी, रामनिवास सिंह, आरके झा, रविंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version