दो दिनों के अंदर किसानों के खाते में भेजें पैसे

समीक्षा. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा आलमनगर : जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों से फसल क्षति का समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिये. इस दौरान दर्जनों किसानों ने अपनी फरियाद करके प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि कर्मी द्वारा मनमाने तरीके से फसल क्षति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2017 5:48 AM

समीक्षा. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा

आलमनगर : जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों से फसल क्षति का समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिये. इस दौरान दर्जनों किसानों ने अपनी फरियाद करके प्रखंड कृषि पदाधिकारी व कृषि कर्मी द्वारा मनमाने तरीके से फसल क्षति देने का आरोप लगाया. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने सीओ के वेश्म में बीडीओ, सीओ व बीएओ से बाढ़ के दौरान हुए फसल क्षति के बारे जानकारी लेते हुए अविलंब दो दिनों के अंदर सभी किसानों जिनका फसल क्षति की जांच हुई है उनके खाते में पैसे भेजने का निर्देश दिया.
इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी ने बताया आलमनगर प्रखंड में फसल क्षति के लिए आवेदन 12404 किसानों ने दिया था. जिसमें से 7427 किसानों का आवेदन जांचोपरांत सही पाया गया. इन किसानों के फसल क्षति मद में तीन करोड़ एक लाख 67 हजार एक सौ दो रुपया का आकलन किया गया है. सभी किसानों की राशि प्रविष्टि हेतु बैंक में एडवाइस भेजा गया है. तीन दिनों के अंदर 6788 किसानों के खाते में राशि चली जायेगी.
वही सही पाये जाने वाले आवेदन में से 639 किसानों को कृषि ऋण के कारण उनका नाम काटा गया है. वही दर्जनों किसान ने आपदा पदाधिकारी मुकेश कुमार से गुहार लगाया कि स्थानीय कृषि कर्मी व बीएओ के द्वारा किसानों की जो वास्तविक फसल क्षति हुई है. जमीन का कागजात देने के बावजूद व जांच में देखने के बाद भी आधा अधूरा फसलों की क्षति दिया गया है. इसको लेकर किसानों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच कर ऐसे पदाधिकारी को जो बाढ़ से त्रस्त किसान को उन्हें क्षति का राशि नहीं दे कर किसानों का हकमारी किया है. उस पर कार्रवाई करते हुए किसानों को वाजिब फसल क्षति देने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version