पुिलस ने सिंहेश्वर के शिव मंदिर से दो पॉकेटमारों को किया गिरफ्तार
सिंहेश्वर : बिहार के देवघर में एक बार फिर पॉकेटमारों ने अपना कब्जा जमा लिया है. रविवार को एक महिला सहित दो पॉकेटमार को पकड़ा भी जा चुका है. इसमें लरहा सतोखर निवासी रिंकु कुमार है जो ठिक से बोल नहीं पा पाता है. जबकि दुसरी महिला पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना अंतर्गत मिरचाई बाड़ी […]
सिंहेश्वर : बिहार के देवघर में एक बार फिर पॉकेटमारों ने अपना कब्जा जमा लिया है. रविवार को एक महिला सहित दो पॉकेटमार को पकड़ा भी जा चुका है. इसमें लरहा सतोखर निवासी रिंकु कुमार है जो ठिक से बोल नहीं पा पाता है. जबकि दुसरी महिला पूर्णिया जिला के जानकीनगर थाना अंतर्गत मिरचाई बाड़ी निवासी नविता देवी है. जानकारी अनुसार विगत दो तीन सप्ताह से कई लोगों ने न्यास कर्मचारी से शिकायत कर रहे थे कि उनके पॉकेट से रूपया गायब हो गया.
न्यास कर्मचारी ने शिकायत पर ध्यान देते हुये विगत सप्ताहों में पॉकेटमार पर ध्यान देने लगे. काफी ध्यान से देखने के बाद रविवार को न्यास कर्मचारीयों को सफलता मिली और एक लड़के गम्हरिया थाना क्षेत्र के भेलवा वार्ड संख्या 05 निवासी मनोज शर्मा की 16930 रूपये पॉकेटमारी करते हुये रंगे हाथों पकड़ लिया. कुछ ही देर बाद नवीता देवी को सुपौल जिला अंर्तगत बाड़ा निवासी दिपेश कुमार का 52 सौ रूपया पॉकेटमारी करते हुये पकड़ लिया. इसके बाद दोनों को थाना के सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि एक वर्ष पूर्व उक्त महिला अपने दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार हो चुकी है. पकड़ाये हुये पॉकेटमारों पर विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.