जनसहयोग से हटाया गया अतिक्रमण
मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित पूर्वी बायपास रोड पूर्व एफसीआइ गोदाम से उत्तर हेमंत कुमार स्वास्थ्य कर्मचारी के घर से पूरब वर्षों पुराना विवादित रास्ता को आज जन सहयोग के माध्यम से पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने दिवाल हटवाकर चार पहिया वाहन चलने लायक बनाया. विवाद के कारण इस […]
मधेपुरा : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित पूर्वी बायपास रोड पूर्व एफसीआइ गोदाम से उत्तर हेमंत कुमार स्वास्थ्य कर्मचारी के घर से पूरब वर्षों पुराना विवादित रास्ता को आज जन सहयोग के माध्यम से पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव ने दिवाल हटवाकर चार पहिया वाहन चलने लायक बनाया. विवाद के कारण इस रास्ता का निर्माण वर्षों से बाधित था. लिहाजा पक्कीकरण नहीं हो पा रहा था. नगर परिषद द्वारा रास्ते के पक्कीकरण के लिए निविदा निकालकर काम एलॉट किया गया.
संवेदक आनंद कुमार सिंह सोनी ने रास्ते पर अतिक्रमण की जानकारी दी. तत्काल वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने मुहल्ले वासियों को एकत्र कर रास्ता की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार की. ज्ञात हो कि इस अवसर पर पूर्व पार्षद ध्यानी यादव सहित मुहल्ले वासियों को सहयोग सराहनीय रहा. इस तरह के कार्यों से मुहल्ले वासियों ने पूर्व पार्षद के द्वारा किये गये कार्यों की सराहनीय बताया. मोहल्लेवासियों के एक जुटता व जनसहयोग करने पर वार्ड पार्षद रेखा देवी ने सबों के प्रति आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. जनेश्वर यादव, धर्मनाथ ठाकुर, शिक्षक दिनाश यादव, शिक्षक अमित कुमार, कृष्णबल्लभ यादव, पंकज यादव, हेमंत कुमार, बिजेंद्र यादव, उमेश यादव, बिकास कुमार, अनुराग भगत, अरूण कुमार, राकेश कुमार, ललन यादव, अशोक वर्मा, सिकेंद्र मंडल, शैलेंद्र मंडल सहित बलराम यादव अन्य मौजूद थे.