अपहरण के मामले में पिता ने लगायी गुहार
मधेपुरा : लहेरी वार्ड नंबर 11 निवासी मो काजिम ने सोमवार को सदर थाना में अपने पुत्री के अपहरण कर लेने का आवेदन दिया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि शनिवार को शाम चार बजे उसकी पुत्री किताब खरीदने मुख्य बाजार गयी थी और वापस नहीं लौटी. खोजबीन करने के […]
मधेपुरा : लहेरी वार्ड नंबर 11 निवासी मो काजिम ने सोमवार को सदर थाना में अपने पुत्री के अपहरण कर लेने का आवेदन दिया है. थाना में दिये आवेदन में पीड़ित ने लिखा है कि शनिवार को शाम चार बजे उसकी पुत्री किताब खरीदने मुख्य बाजार गयी थी और वापस नहीं लौटी. खोजबीन करने के बाद युवती का कोई पता नहीं चला. इससे पूर्व कॉलेज चौक के मो मोना और मो असफाक द्वारा उनकी पुत्री को परेशान किया गया था. इस क्रम में जब उन्हें समझाया गया तो उनलोगों द्वारा खुले आम अपहरण करने की धमकी दी गयी थी. इस बाबत पीड़ित ने चार लोगों का नाम देते हुए कार्रवाई की मांग की है.