गौरीपुर में समीक्षा यात्रा, तो मवेशी हाट में करेंगे सीएम जनसभा को संबोधित

मधेपुरा : विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार गुरुवार को जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत गौरीपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ व दस का भ्रमण व विकासत्मक योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास तथा आम सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री 11:30 बजे सिंहेश्वर स्थित पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 5:03 AM

मधेपुरा : विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा’ को लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार गुरुवार को जिले के सिंहेश्वर प्रखंड अंतर्गत गौरीपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ व दस का भ्रमण व विकासत्मक योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास तथा आम सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री 11:30 बजे सिंहेश्वर स्थित पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. 01:30 बजे रवाना हो जायेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिंहेश्वर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. एक हजार पुलिस जवान के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया है. सीएम मवेशी हाट परिसर में जन सभा को भी संबोधित करेंगे.

लगाये गये हैं सीसीटीवी कैमरे
असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सभी थानाध्यक्ष को विशेष सक्रियता व निगरानी का निर्देश दिया गया. विभिन्न संगठनों के संभावित प्रदर्शन के मद्देनजर मधेपुरा व सिंहेश्वर के थानाध्यक्ष को शहर के होटल, रेलवे स्टेशन, धर्मशाला , ऑटो स्टैंड, सिनेमाघर आदि जगहों पर सघन छापेमारी करने का आदेश दिया गया है. मुख्यमंत्री की सभा में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गयी है. साथ ही बम डिस्पोजल स्क्वायड श्वान दस्ता लगाया गया है.
एसपी विकास कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुरक्षा के लिए उच्चधिकारियों के अलावा डीएसपी स्तर के पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हैं. इसके अलावा 15 इंस्पेक्टर, 107 सब इंस्पेक्टर एवं आठ सौ पुलिस के जवान तैनात किये गये है. साथ ही 40 महिला पुलिस बल भी तैनात हैं. कार्यक्रम के दौरान अवांछित तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जायेगा. सीएम की सुरक्षा का जायजा लेने वरीय पुलिस अधिकारी समेत एसपीएस हिमांशु शंकर त्रिवेदी भी सिंहेश्वर में कैंप कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version