व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव में शिवचंद्र चौधरी हुए नौ मतों से विजयी

सिंहेश्वर : सिंहेश्वर व्यापार मंडल सहयोग समिति के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिये शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान किया गया. भीषण ठंड होने के बावजुद भी मतदान सुबह सात बजे से प्रखंड कार्यालय अंतर्गत कला भवन में बीडीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में शुरू किया गया. जबकि तीन बजे मतदान समाप्त कर दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2018 6:34 AM

सिंहेश्वर : सिंहेश्वर व्यापार मंडल सहयोग समिति के अंतर्गत अध्यक्ष पद के लिये शुक्रवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान किया गया. भीषण ठंड होने के बावजुद भी मतदान सुबह सात बजे से प्रखंड कार्यालय अंतर्गत कला भवन में बीडीओ अजीत कुमार के नेतृत्व में शुरू किया गया. जबकि तीन बजे मतदान समाप्त कर दिया गया. वहीं उम्मीदवार के रूप में चार प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष अजय यादव, दिलीप कुमार दिनकर, जयप्रकाश यादव व पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी मैदान में थे. वहीं लगभग 3.30 बजे मतगणना बीडीओ सहित अन्य पदाधिकारियों के समक्ष शुरू किया गया.

मतगणना के बाद बीडीओ ने घोषणा करते हुये बताया कि पहले स्थान पर सुखासन पैक्स अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी 145 मत से रहे. जबकि अजय कुमार यादव 136, जयप्रकाश यादव 100 वहीं दीलीप कुमार दिनकर को मात्र तीन मत प्राप्त हुये. जबकि आठ मतपत्र को अवैध माना गया. वहीं दुसरी तरफ बीसीओ वरूण कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ग एक में सदस्य पद पर रूपौली से गजेंद्र यादव, लालपुर से ब्रजभूषण चौधरी, बैहरी से ठाकुर प्रसाद गुप्ता, जजहट सबैला से रघुनाथ यादव, भवानीपुर से कुमारी साधना जबकि वर्ग दो से गौरीपुर से गजेंद्र यादव व अनंत मंडल लरहा से सरीता देवी, मिथलेश कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार निर्विरोध घोषित किये गये.
जबकि एससी/ एसटी के लिये दो पद आरक्षित थे. जिसपर किसी ने भी नामांकन नहीं किया. इसलिये दो पद रिक्त रह गये. जिसे बाद में बीडीओ द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. मौके पर मजिस्ट्रेट शिव कुमार, एआरओ सह बीएओ विजेंद्र यादव, सअनि अनील मल्लिक, पीठासीन पदाधिकारी देवानंद प्रसाद, प्रथम मतदान पदाधिकारी अनिल सरदार, द्वितीय सुरेंद्र प्रसाद, तृतीय कुशेश्वर यादव आदि मौजूद थे.
कुमारखंड प्रतिनिधि के अनुसार नि:वर्तमाण व्यापार मंडल अध्यक्ष अनमोल प्रसाद यादव को कुल 120 मत मिले तो वहीं रानीपट्टी सुखासन के पैक्स अध्यक्ष पप्पू कुमार को मात्र 61 मत प्राप्त हुये. सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अनमोल प्रसाद यादव को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन कुमार सिंहा द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया.
मालूम हो कि व्यापार मंडल के प्रबंधकारणी समिति के नरेश साह, कुसुम देवी, बिंदेश्वरी यादव, जगन्नाथ झा, महेंद्र रजक, कृष्ण कुमार यादव, बेलारी पैक्स अध्यक्ष देवनंदन यादव, टेंगराहा सिकयाहा पैक्स अध्यक्ष बृजमोहन यादव, कंचन देवी, पैक्स अध्यक्ष सुधीर ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष राजेंद्र मुखिया सहित ग्यारह पद के लिए ग्यारह लोगों निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
घैलाढ़ प्रतिनिधि के अनुसार व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए सूरज प्रसाद भगत एवं राजकुमारी उम्मीदवारी पद के लिए नामांकन दर्ज किए थे. जिसमें सूरज प्रसाद भगत को पांच मत प्राप्त हुये. वहीं पर प्रतिद्वंदी राजकुमारी को चार मत प्राप्त हुये. सूरज प्रसाद भगत को व्यापार मंडल अध्यक्ष के लिए विजय घोषित किये गये. वहीं व्यापार कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पिछड़ा वर्ग शंभू कुमार को पांच और अशोक कुमार को चार मत मिले जिसमें शंभू कुमार निर्वाचित घोषित हुये.

Next Article

Exit mobile version