कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानीपट्टी सुखासन गांव की घटना
Advertisement
आपसी विवाद में भतीजे ने दबिया से की फुआ की हत्या
कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानीपट्टी सुखासन गांव की घटना अररिया जिले के महथवा थाना क्षेत्र स्थित सिरसिया गांव में था रानी का मायका कुमारखंड : जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानीपट्टी सुखासन गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में भतीजे शंकर मंडल ने दबिया चलाकर अपने 42 वर्षीय फुआ रानी देवी की ही हत्या […]
अररिया जिले के महथवा थाना क्षेत्र स्थित सिरसिया गांव में था रानी का मायका
कुमारखंड : जिले के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रानीपट्टी सुखासन गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद में भतीजे शंकर मंडल ने दबिया चलाकर अपने 42 वर्षीय फुआ रानी देवी की ही हत्या कर दी. यही नहीं उसने अपनी 10 साल की फुफेरी बहन पर भी दबिया चलाया, जिसमें उसकी उंगली कट गयी. हत्या के बाद आरोपित भतीजा फरार हो गया. बच्ची को सीएचसी कुमारखंड में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार रानीपट्टी सुखासन पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी सनोज मंडल की पत्नी और नसीब मंडल की पत्नी रानी देवी के बीच किसी घरेलू बात को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी. नसीब मंडल की पत्नी रानी देवी सनोज मंडल की पत्नी सुनीता देवी की रिश्ते में फुआ लगती है. दोनों का मायके अररिया जिले के महथवा थाना क्षेत्र स्थित सिरसिया गांव में है. रानीपट्टी सुखासन में भी दोनों के घर भी आसपास ही हैं. इन दिनों सनोज मंडल का साला अपनी बहन सुनीता देवी के यहां आया हुआ था. फुआ रानी देवी की अपनी भतीजी सुनीता देवी और भतीजा शंकर मंडल से मायके की किसी बात पर बातचीत होने लगी.
बातचीत के दौरान किसी घरेलू बात पर ही दोनों में कहासुनी होने लगी. बात उग्र हो गयी. शंकर मंडल ने पास ही रखा दबिया उठा कर फुआ रानी देवी पर वार कर दिया. लगातार वार होने से रानी देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं जब रानी देवी की दस साल की बेटी पूजा ने शंकर मंडल को रोकने की कोशिश की तो उस पर भी वार कर दिया. इस घटना में वह जख्मी हो गयी. उसकी उंगली कट गयी. रानी देवी की मौत होते ही गांव में भगदड़ मच गयी और मौके का लाभ उठाकर शंकर मंडल वहां से भाग गया.
घटना की सूचना ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष सुबोध यादव को दी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की छानबीन शुरू कर दी. उन्होंने सनोज मंडल की पत्नी सुनीता देवी को हिरासत में ले लिया है. जख्मी पूजा कुमारी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. पुलिस शंकर की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement