शराब कारोबारी सामान के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे
शंकरपुर : बिहार सरकार भले ही पूरे बिहार में शराब बंदी कर लोगों के बीच अमन चैन के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा लगातार नये नये तरकीब अपना कर अवैध शराब पियक्कड़ तक पहुंचाने के लिए नित नये नियम अपना कर कामयाब हो रहे हैं. जबकि पुलिस व […]
शंकरपुर : बिहार सरकार भले ही पूरे बिहार में शराब बंदी कर लोगों के बीच अमन चैन के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अवैध शराब कारोबारियों के द्वारा लगातार नये नये तरकीब अपना कर अवैध शराब पियक्कड़ तक पहुंचाने के लिए नित नये नियम अपना कर कामयाब हो रहे हैं. जबकि पुलिस व उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार अवैध शराब कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी करते हैं, लेकिन शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है.
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड नंबर आठ हिरोलवा गांव में एक अवैध शराब कारोबारी के द्वारा शराब डिलेवरी देने पहुंचे हुए थे. एक व्यक्ति को देख शराब कारोबारी डिलेवरी देने वाले जगह पर ही दो बोतल विदेशी शराब छोड़ भाग निकलने में सफल हो गया. इसको लेकर के स्थानीय सह जिला स्तरीय मानव विरोधी समिति सदस्य सह आपदा प्रबंधन प्रशिक्षक अमन कुमार ने उक्त शराब व शराब कारोबारी की सूचना उत्पाद अधीक्षक की ओर पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को देने के बाद स्थानीय थाना में एक लिखित आवेदन देकर कहा कि पांच जनवरी की रात्रि में अपने घर जा रहा था.
हिरोलवा वार्ड नंबर आठ में शंकरपुर निवासी फुलटेन शर्मा अवैध रूप से शराब बेच रहे थे. नजदीक पहुंचने पर मुझे देख फुलटेंन शर्मा भागने लगे भागने के क्रम में बेच रहे स्थल पर ही दो बोतल विदेशी शराब छूट गया और वो भागने में सफल हो गया. जिसकी सूचना तत्काल उत्पाद अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक मधेपुरा को दूरभाष से देने के बाद स्थानीय थाना को बरामद शराब सौंप दिया गया. आवेदन व बरामद शराब के आलोक में उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 5/18 दर्ज किया गया है.
वहीं रविवार के सुबह गुप्त सूचना के आधार पर शंकरपुर पुलिस ने जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड नंबर आठ हिरोलवा गांव से एक मोटर साइकिल के डिक्की से 300 एमएल की छह बोतल नेपाल निर्मित शराब के साथ मोटर साइकिल सवार को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रसुनजय कुमार ने बताया कि रविवार के सुबह गुप्त सूचना मिला कि अवैध शराब कारोबारी मोटर साइकिल से शराब के डिलेवरी देने निकल रहे हैं.
सूचना के आधार पर हिरोलवा गांव के समीप से हिरोलवा निवासी छोटू उर्फ अमरेश कुमार पिता सितेश्वर यादव को बिना नंबर के टीवीएस फोनेक्स मोटर साइकिल के डिक्की से नेपाल निर्मित 18 सौ एमएल बरामदगी के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. इनके उपर उत्पाद अधिनियम के धारा के तहत कांड संख्या 6/18 दर्ज कर जेल भेज रहे है. छापेमारी टीम में दरोगा बिंदेश्वर राम, हवलदार रंजीत कुमार पांडे, सिपाही इंद्रजीत कुमार शामिल थे.