पीड़ित मानवता के काम न आ सका, तो छोड़ दूंगा पद : पप्पू

आइजीएमएस में मरीजों से मिलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने पर पप्पू यादव ने कहा, स्पष्ट हो सांसद का अधिकार, लोकसभा अध्यक्ष से मिल कर करेंगे इस्तीफे की पेशकश सांसद ने कहा, बिहार सरकार दे रही है माफियाओं को संरक्षण सत्ताधारी दल के नेता के नर्सिंग होम में बंधक बनाकर रखे मरीज को छुड़ाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 5:39 AM

आइजीएमएस में मरीजों से मिलने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने पर पप्पू यादव ने कहा, स्पष्ट हो सांसद का अधिकार, लोकसभा अध्यक्ष से मिल कर करेंगे इस्तीफे की पेशकश

सांसद ने कहा, बिहार सरकार दे रही है माफियाओं को संरक्षण
सत्ताधारी दल के नेता के नर्सिंग होम में बंधक बनाकर रखे मरीज को छुड़ाना बना गुनाह
माफिया के साथ षड्यंत्र कर हो रहा है हत्या का प्रयास
मनोबल तोड़ने के लिए सरकारी स्तर पर लादा जा रहा है मुकदमा
मधेपुरा : बिहार सरकार अपने अधिकारियों के माध्यम से आइजीएमएस के अधीक्षक पर दबाव डालकर मुकदमा कराती है. अधीक्षक को पत्र भेज कर धाराओं की बात बताते हुए उसके तहत सांसद पर मुकदमा करने का निर्देश दिया जाता है. सांसद का गुनाह है आइजीएमएस परिसर में जाकर आपका सेवक आपके द्वार के तहत मरीजों की पीड़ा सुनना उन्हें बेहतर इलाज के लिए आर्थिक मदद देना. अगर एक सांसद लोगों से मिल नहीं सकता है उनकी सहायता नहीं कर सकता है, पीड़ित मानवता के काम नहीं आ सकता है, तो ऐसी सांसदी नहीं करनी है.
मधेपुरा के सांसद सह जाप के राष्ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बुधवार को खुदा आवास पर प्रेसवार्ता में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि वे लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पूरी घटना की जानकारी देते हुए जनप्रतिनिधि के अधिकार की रक्षा के लिए अपना इस्तीफा की पेशकश करेंगे. अगर एक जनप्रतिनिधि को जनता के काम आने का अधिकार नहीं है, तो फिर सांसद या जनप्रतिनिधि कहलाने का भी अधिकार नहीं है.
प्रेस के सामने किया आइजीएमएस निदेशक को फोन, निदेशक ने कहा अधिकारियों के दबाव पर कराना पड़ा एफआइआर : सांसद पप्पू यादव ने मीडिया के समक्ष ही निदेशक से मामले की जानकारी लेने के लिए फोन किया. आइजीएमएस के निदेशक ने स्पष्ट किया कि बिहार सरकार के अधिकारियों के दबाव में एफआइआर करना पड़ा है. सांसद ने पूछा कि उन्होंने आइजीएमएस जाकर क्या गुनाह किया. इस सवाल के जवाब में आइजीएमएस निदेशक ने चुप्पी साध ली.
सरकार दे रही है मेडिकल माफिया व शिक्षा माफियाओं को संरक्षण
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार सरकार माफियाओं को संरक्षण दे रही है. माफिया उन्हें अपने रास्ते से हटाना चाहते है. कंकड़ बाग में पैसे के लिए बंधक बनाये, जिस मरीज को उन्होंने छुड़ाया था वह नर्सिंग होम जदयू के दिग्गज प्रवक्ता का है. वहीं बिहार सरकार के संरक्षण में पूरे सूबे में शिक्षा माफिया भी कार्यरत है. ऐसे में उन्हें राह का रोड़ा मानकर हत्या के लिए षडयंत्र किया जा रहा है. लगातार उन पर मुकदमा किया जा रहा है, ताकि मनोबल तोड़ दिया जाय, लेकिन ऐसे तत्व जान लें ऑन द स्पॉट मदद व न्याय की नीति पर उनका कार्यक्रम आपका सेवक आपके द्वार जारी रहेगा. बिहार में बदलाव की जरूरत है. सिस्टम में गड़बड़ी करने वालों को वे नहीं बख्शेंगे.

Next Article

Exit mobile version