एक बार फिर मंडरा रहा देश पर खतरा

मधेपुरा : अनावरण सभा से देश व बिहार के ताजा हालात पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि आज देश की मनुवादी सरकार आजाद भारत को फिर से पूंजीपतियों के हाथ में गुलाम करना चाह रही हैं. एक बार फिर देश पर खतरा मंडरा रहा है. लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:29 AM

मधेपुरा : अनावरण सभा से देश व बिहार के ताजा हालात पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि आज देश की मनुवादी सरकार आजाद भारत को फिर से पूंजीपतियों के हाथ में गुलाम करना चाह रही हैं. एक बार फिर देश पर खतरा मंडरा रहा है. लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है. देश में जिस तरह से गरीबों शोषितों की आवाज को उठाने बाले नेताओं को तंग तबाह किया जा रहा है. फर्जी मामलों में फंसाकर जेल में बंद किया जा रहा है.

इससे यही साबित हो रही है कि हम गुलामी की ओर जा रहे हैं. अगर देश के आम आवाम की नींद नहीं खुली, तो वह दिन दूर नहीं जब हम दबे कुचले फिर से मुठी भर लोगों के गुलाम बनकर रह जायेंगे. देश की हालत ऐसी हो गयी है कि आज समाज में कट्टुता व धार्मिक उन्माद का वातावरण बन रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी का मतलब था कि देश में सब मिलकर रहेंगे हर किसी को आगे बढ़ने की स्वतंत्रता होगी. समाज में देश हित के लिए सरकार कार्य करेगी और हम सब मिलकर काम करेंगे,

लेकिन आज फिर गुलामी का रास्ता खुल रहा है, बाबा भीमराव आंबेडकर ने संविधान में हमें आगे बढ़ने का जो व्यवस्था दिये थे. उसे खत्म कर दिया गया. उन्होंने कहा कि देश के भाजपा सरकार आज शोषितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर दिया, लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उसी आरक्षण विरोधी भाजपा के गोद में बैठकर आरक्षण खत्म करने में सहयोग कर रहे हैं. गरीब व दलित के आवाज को उठाने बाले राजद सुप्रीमो लालू यादव को बीजेपी से मिलकर फंसा दिया और देश के ईमानदारी का प्रतीक मंडल मसीहा शरद यादव को नीचे दिखाने के लिए एक से एक षड‍्यंत्र किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version