बीड़ीरणपाल पंचायत के सरपंच पर अपराधियों ने किया फरसा से वार

उदाकिशुनगंज/ बिहारीगंज : मंगलवार की देर शाम लगभग बीड़ीरणपाल पंचायत के सरपंच ज्योतिष शर्मा पर अज्ञात अपराधियों ने फरसा से जानलेवा हमला कर दिया. सरपंच के हंगामे के बाद लोग जुटे. कड़ी मशक्कत के बाद सरपंच को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया गया. सरपंच ने बताया कि दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2018 5:47 AM

उदाकिशुनगंज/ बिहारीगंज : मंगलवार की देर शाम लगभग बीड़ीरणपाल पंचायत के सरपंच ज्योतिष शर्मा पर अज्ञात अपराधियों ने फरसा से जानलेवा हमला कर दिया. सरपंच के हंगामे के बाद लोग जुटे. कड़ी मशक्कत के बाद सरपंच को अपराधियों के चंगुल से छुड़ाया गया.

सरपंच ने बताया कि दरवाजे पर खड़ा होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे कि अचानक एक आदमी आया और फरसा से वार कर दिया. मैंने फरसा को दोनों हाथों से पकड़ लिया और चिल्लाना शुरू किया.
चिल्लाने की आवाज सुन बगल के पड़ोसी और स्थानीय ग्रामीण दौड़ कर आये और मुझे किसी तरह उन लोगों के चंगुल से बचाया. अपराधी चार से पांच की संख्या में थे. ग्रामीणों के जुटने के बाद अपराधी फरसा लेकर भाग गया. घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. बुधवार की सुबह थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी.
लोगों ने एक स्वर में इस घटना का तीव्र निंदा किया और प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों का गिरफ्तारी हो.
कोहरे का उठाया फायदा, सरपंच पर हमलावरों ने किया हमला
थाने में लिखित शिकायत की गयी है. जांच की जा रही है. दोषी कोई भी बख्शा नहीं जायेगा.
मुकेश कुमार मुकेश, थानाध्यक्ष, बिहारीगंज

Next Article

Exit mobile version