13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक : छेड़छाड़ के विरोध पर लड़कियों को लफंगों ने बेल्ट से पीटा, लोग बनाते रहे क्लिप, एकजुट हुईं बेटियां, किया जाम

कहां जा रहा समाज सहरसा से परीक्षा देने आयी थी लड़कियां दो लफंगे हिरासत में लडकियों ने की पहचान मधेपुरा : शहर में लड़कियां किस कदर असुरक्षित हैं इसकी बानगी शुक्रवार को रेलवे स्टेशन चौक पर दिखी. जब मोबाइल से जबरन तसवीर उतारने का विरोध करने पर न केवल युवतियों पर लफंगों ने बेल्ट लेकर […]

कहां जा रहा समाज

सहरसा से परीक्षा देने आयी थी लड़कियां
दो लफंगे हिरासत में लडकियों ने की पहचान
मधेपुरा : शहर में लड़कियां किस कदर असुरक्षित हैं इसकी बानगी शुक्रवार को रेलवे स्टेशन चौक पर दिखी. जब मोबाइल से जबरन तसवीर उतारने का विरोध करने पर न केवल युवतियों पर लफंगों ने बेल्ट लेकर हमला कर दिया, बल्कि उनकी बेतहाशा पिटाई भी की. लड़कियों के वस्त्रों को अस्त-व्यस्त कर दिया. संवेदनहीनता की यह स्थिति थी कि बजाय उन लड़कियों को बचाने के लोग दर्शक बनकर खड़े थे और पूरे प्रकरण की वीडियोग्राफी कर रहे थे. यह तो गनीमत रही कि पुलिस को खबर मिली और एएसआइ संतोष कुमार दीक्षित के नेतृत्व में कमांडो टीम वहां पहुंची और तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से ही दो लफंगे को हिरासत में ले लिया. पीड़ित लड़कियों से फर्द बयान लिया गया तथा बाद में थाने में लड़कियों की टोली ने आरोपितों की पहचान की. सहरसा पैसेंजर ट्रेन से विश्वविद्यालय में आयोजित आंतरिक परीक्षा देने
शर्मनाक : छेड़छाड़ के…
लड़कियों का झुंड लगभग 11.20 बजे मधेपुरा स्टेशन पर उतरा. स्टेशन परिसर से बाहर निकलने के दौरान स्टेशन परिसर में ही कोने पर अवस्थित शंभु टी स्टॉल पर बैठे लफंगे फब्तियां कसने लगे. वे लोग मोबाइल निकालकर जबरन तसवीर भी उतारने लगे. लड़कियों द्वारा इसका विरोध किया गया. इससे गुस्साये लफंगे बेल्ट खोलकर बेरहमी से लड़कियों की पिटाई करने लगे. सभी लड़कियां इधर उधर भागने लगी. वहीं ये लोग खदेड़ कर पिटाई करने तथा दुपट्टा खींचने में अश्लील हरकत करने में लगे रहे. जबकि आसपास के लोग लफंगों के डर से मूकदर्शक बनकर खड़े थे. कुछ लोग घटना की वीडियो बनाने में भी जुटे थे. तबतक ट्रेन से उतरकर बांकी लड़कियां भी एकजुट हो गयीं. लड़कियों ने एकजुटता दिखाई और सड़क जाम कर दिया. लगभग एक घंटे तक मधेपुरा-सहरसा मुख्य पथ जाम रहा.
पहुंची कमांडो टीम, तब मामला आया काबू में
इस बीच मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची. तत्काल प्रभारी थानाध्यक्ष अरूण कुमार द्वारा मौके पर कमांडो इंचार्ज को कमांडो टीम के साथ भेजा गया. वहां कमांडो टीम जब पहुंची तो उन्होंने लड़कियों से जानकारी ली. लड़कियों ने तुरंत आरोपितों को दिखाते हुए कार्रवाई की मांग की. तत्काल शंभु भगत व भोला कुमार को हिरासत में ले लिया गया. वहीं अन्य लफंगों की तलाश शुरू कर दी गयी.
जाम रहा रोड, छात्राओं ने की नारेबाजी
छात्रों ने छेड़छाड़ कर रहे युवकों को मना किया तो युवकों ने युवती के साथ मारपीट करने लगे. आक्रोशित युवतियों ने मधेपुरा सहरसा मुख्य मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लगभग घंटों सड़क जाम कर युवतियों ने युवक को गिरफ्तार करने की मांग पर डटे रहे. प्रभारी थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. युवक की पहचान कर ली गयी है. युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
थाना पहुंच कर पहचाना आरोपित को
परीक्षा देने के बाद लौटने के दौरान लड़कियों ने थाना जाकर आरोपितों की पहचान की. इनमें पीड़िता के साथ हुए घटना को देखनेवाली सारी लड़कियां शामिल थी. लड़कियों ने कहा वे कोर्ट जाकर गवाही भी देंगी, पर किसी भी सूरत में अपनी अस्मिता पर हमला करने वालों को छूटने नहीं देंगी.
घटना में शामिल दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शेष को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. वरीय अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है. किसी भी सूरत में आरोपित बख्शे नहीं जायेंगे. वहीं गश्ती व्यवस्था को भी और बेहतर किया जा रहा है.
अरुण कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें