पूर्व वार्ड सदस्य को गोली मारी
मधेपुरा/चौसा : जिले के चौसा थाना क्षेत्र स्थित फुलौत ओपी के धनेशपुर त्रिवेणी टोला में सोमवार की देर रात अपराधियों ने पूर्व वार्ड सदस्य 60 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल को गोली मार दी. गोली उनके दोनों बांह में लगी है. उन्हें तत्काल चौसा पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए […]
मधेपुरा/चौसा : जिले के चौसा थाना क्षेत्र स्थित फुलौत ओपी के धनेशपुर त्रिवेणी टोला में सोमवार की देर रात अपराधियों ने पूर्व वार्ड सदस्य 60 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल को गोली मार दी. गोली उनके दोनों बांह में लगी है. उन्हें तत्काल चौसा पीएचसी में भरती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
गोलीकांड के बाद गांव में भय का माहौल व्याप्त है. सदर अस्पताल में भरती घायल की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. इस बाबत फुलौत ओपी अध्यक्ष पवन पासवान ने बताया कि जख्मी ब्रrादेव मंडल के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. सदर अस्पताल में भरती ब्रह्मदेव मंडल ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेशपुर में सोमवार को रामधुन का आयोजन किया गया था. सोमवार की रात करीब 10 बजे वह रामायण पाठ कर अपने घर की ओर जा रहे थे.
इस दौरान वे चौसा-फुलौत पथ के किनारे शौच करने गये. शौच के बाद जब वह पुन: घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच किसी ने पीछे से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. ब्रrादेव मंडल को दो गोली लगी. गोली उनके दाहिने एवं बायीं बांह में लगी. गोली लगने के बाद वह गांव की ओर भागे. गांव पहुंचते ही बेहोश होकर गिर पड़े. गोली की आवाज सुनकर दौड़ कर आये परिजन व ग्रामीणों ने खून से लथपथ घायल ब्रrादेव को चौसा अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.