जलते शव को कब्जे में लिया
पति, ससुर व देवर के विरुद्ध मामला दर्ज घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस को देख दाह संस्कार में शामिल लोग भागने लगे इधर-उधर निर्मली : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को जहर खिलाकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मालूम हो […]
पति, ससुर व देवर के विरुद्ध मामला दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
पुलिस को देख दाह संस्कार में शामिल लोग भागने लगे इधर-उधर
निर्मली : नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में ससुराल वालों ने एक विवाहिता को जहर खिलाकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है.
मालूम हो कि विवाहिता की हत्या के बाद ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा शव को आनन-फानन में जलाने का प्रयास किया जा रहा था. लेकिन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को देख दाह संस्कार में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर मौजूद कुछ लोगों से जब पुलिस ने जानकारी प्राप्त करनी चाही, तो लोगों ने अनभिज्ञता जाहिर किया. इसके उपरांत पुलिस ने अधजले शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.
वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. इधर घटना के बाबत मृतका के पिता सुरेशचंद्र झा ने थाना पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री की तबीयत काफी खराब है. साथ ही उपचार को लेकर उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्मली में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही वे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने देखा कि उनकी पुत्री एक कमरे में अकेली मां-मां चिल्ला रही थी. श्री झा ने जब अपनी पुत्री की स्थिति की जानकारी प्राप्त करना चाही तो चिकित्सकों द्वारा जहर का केस होना बताया गया. मौके पर मौजूद
चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर कर दिया. उधर वे अपनी 09 वर्षीया नतिनी साक्षी कुमारी व 04 वर्षीय नाती भास्कर कुमार को लेकर अपने घर घोघरडीहा चले गये. वहीं शुक्रवार की सुबह उन्हें सूचना दी गयी कि विवाहिता की मौत हो गयी है. घटना की सूचना पर जब वे पुत्री के ससुराल पहुंचे तो पाया कि उनकी पुत्री के शव को तिलयुगा नदी के किनारे आनन-फानन में जलाया जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना निर्मली थाना पुलिस को दी.
दहेज के लिए ससुराल वाले कर थे प्रताड़ित
घटना को लेकर पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में मधुबनी जिले के घोघरडीहा थानाक्षेत्र के वार्ड नंबर 09 निवासी मृतका के पिता श्री झा ने बताया कि उनकी पुत्री वाणी की शादी वर्ष 2008 में निर्मली निवासी कमलेश झा के साथ हुई थी. बताया कि बीते कुछ वर्षों से उनकी पुत्री के साथ उसके पति कमलेश झा, ससुर गुणानंद झा व देवर मिथिलेश झा दहेज स्वरूप मोटी रकम लाने के लिये बराबर प्रताड़ित किया करते थे. पीड़ित पिता ने थाना को दिये आवेदन में उक्त तीनों को नामजद बनाया है. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल ने बताया कि मृतका के पिता द्वारा दिये गये फर्द बयान के आधार पर दहेज उत्पीड़न के तहत थाना कांड संख्या 29/18 दर्ज कर लिया गया है. मामले को लेकर एसडीपीओ संतोष कुमार ने बताया कि घटना के बाबत अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.