मधेपुरा/घैलाढ़ : जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार की देर रात हुए सड़क हादसों में चार लोग घायल हो गये. जिसमें दो की हालात गंभीर बतायी जा रही हैं.
पहली घटना सिंहेश्वर मधेपुरा मुख्य पथ पर ङिाटकीया गांव की है. यहां जविप्र विक्रेता मो चांद के घर के समीप रड लोड ठेला में पीछे से बाइक सवार जा टकराया. इस घटना में बाइक सवार शंकरपुर थाना क्षेत्र के मधेली निवासी मनोज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तत्काल स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल को बाहर रेफर कर दिया. मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठेला चालक ठेला पर लोहा का रड लोड करके सिंहेश्वर की तरफ जा रहा था.
इस दौरान डिटकीया गांव के समीप पीछे से आ रही बाइक ठेला सा जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेला टूट गया. लोगों ने बताया कि बाइक सवार युवक के शरीर में लोहा का रड आर-पार हो गया था. घटना स्थल पर सिंहेश्वर थाना पुलिस के एएसआइ योगेंद्र पांडे दल बल के साथ पहुंच कर ठेला व लोहा के रड को जब्त कर लोगों से पूछताछ की. वहीं दूसरी घटना घैलाढ़ थाना क्षेत्र के श्रीनगर पथ की है. यहां पर बाइक व साइकिल की टक्कर में बाइक सवार सहित दो लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को घैलाढ़ पीएचसी में भरती कराया.
जहां घायल प्रभाष कुमार को डॉक्टरों ने सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बताया जाता है कि फुलकाहा निवासी साइकिल सवार महिंद्र यादव एवं औराही निवासी बाइक सवार प्रभाष कुमारी की सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की आवाज सुनकर आस पास के लोग इकटठा हो गये. ठोकर लगने से बाइक सवार सुशील कुमार एवं प्रभाष कुमार के सर व आंख में गंभीर चोटे आयी है. वहीं महेंद्र यादव के आंख व पैर में चोट पहुंची है. मौके पर बाइक व साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुबोध यादव भी पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंच घायलों की जानकारी ली.