profilePicture

डीपीओ ने अराजकता फैलाने पर दिया प्राथमिकी का आदेश

मामला उत्क्रमित मवि मोहिमडीह उदाकिशुनगंज में तालाबंदी काप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2018 6:28 AM

मामला उत्क्रमित मवि मोहिमडीह उदाकिशुनगंज में तालाबंदी का

डीपीओ ने पत्र जारी कर कहा निजी स्वार्थ के लिए विद्यालय को राजनीति का अखाड़ा बनाना है निंदनीय, दर्ज हो प्राथमिकी
प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए संलिप्तता पाये जाने उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश
मधेपुरा : 26 जनवरी को उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहिमडीह उदाकिशुनगंज में तालाबंदी तथा अराजकता के मामले में कार्रवाई करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना नसीम अहमद घटना के जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर शिक्षक भी दोषी पाये जाते है तो उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए भी उनके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी जाय. इस बाबत उदाकिशुनगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेज कर निर्देश दिया गया है कि
पठन-पाठन अवरूद्ध कराकर सरकारी भवन में उपद्रवी तत्वों के विरूद्ध स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराएं. इस बाबत डीपीआे ने निर्देश दिया कि सरकारी भवन में ताला लगाकर बच्चों के पठन पाठन अवरूद्ध करने, आरटीइएक्ट के उल्लंघन करने, विद्यालय परिसर को राजनीति का अखाड़ा बनाने, विद्यालय व सरकारी परिसर में विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने, बच्चों को मौलिक अधिकार का हनन करने और सरकारी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध 24 घंटे के अंदर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर विद्यालय का ताला खुलवायें और विद्यालय में पठन-पाठन कार्य संचालित करें.
दोषी प्रधानाध्यापक व शिक्षिका शिक्षक के विरूद्ध विभागीय नियम के अंतर्गत अनुशासनिक कार्रवाई की जाय. प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक भी उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए संपूर्ण प्रकरण में संलिप्तता पाया गया है तो उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराएं और इसकी सूचना निर्धारित समय के अंदर उपलब्ध कराएं. वहीं दोषी प्राधानाध्यापक व शिक्षक शिक्षिका के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है.
डीइओ के आदेश पर किया गया विभागीय कार्यवाहीधीन:
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहिमडीह में अमर्यादित, अनियंत्रित कार्यशैली, पठन-पाठन के प्रति अभिरुचि नहीं लेने, विद्यालय में गुटबाजी करने व प्रशासनिक विफलता के कारण डीइओ के आदेशानुसार आपको विभागीय कार्यवाहीधीन किया गया है. आदेश प्रत्र में कहा गया है कि दो महीने के अंदर यदि स्थिति सामान्य करते हुए विद्यालय में पठन-पाठन और गुटबाजी समाप्त नहीं होती है तो आपको निलंबित कर दिये जायेंगे. इस बाबत पुन: डीइओ द्वारा पत्रांक 499 दिनांक 21.02.2018 के माध्यम से विस्तृत निर्देश दिया गया. इस आलोक में अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
विद्यालय के स्थिति पर व्यक्त की गयी चिंता, जारी हुआ अंतिम स्मार, निलंबित होंगे शिक्षक
: बीइओ द्वारा दिये गये प्रतिवेदन व प्रधानाध्यापक के द्वारा बतायी गयी स्थिति से यह स्पष्ट परिलक्षित होता है कि विद्यालय में अराजकता की स्थिति व्याप्त है. प्रधानाध्यापक नवल किशोर गुप्ता व सहायक शिक्षक रमण कुमार शर्मा विद्यालय के पठन-पाठन में और समुचित व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न कर स्वर्थ सिद्धि के लिए विद्यालय के पोषक क्षेत्र के जनता अभिभावक को इसमें सम्मिलित कर विद्यालय को राजनीतिक अखाड़ा बनाये हुए है. उपरोक्त स्थिति चिंता का विषय है.
इस मामले में उत्क्रमित मिव मोहिमडीह उदाकिशुनगंज में नियमित शिक्षक प्रधानाध्यापक नवल किशोर गुप्ता, सहायक शिक्षक रमण कुमार शर्मा, नियोजित शिक्षक प्रखंड शिक्षिका चांदनी कुमारी, शिक्षक बुद्धदेव पासवान, मुकेश कुमार शर्मा, शिक्षिका भारती कुमारी, मुन्नी कुमारी, रंजना कुमारी, नीतू सिंह, मंजू कुमारी, शिक्षक मनोज कुमार, भूषण कुमार, श्यामदेव कुमार राम से स्पष्टीकरण पूछा गया था.
दो फरवरी को प्रधानाध्यापक व शिक्षक से मांगा गया था स्पष्टीकरण
उदाकिशुनगंज के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहिमडीह में जारी अमर्यादित गतिविधि तथा अराजकता को गंभीरता से लेते हुए डीपीओ स्थापना द्वारा दो फरवरी को विद्यालय प्रधान समेत 13 शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करते हुए 48 घंटा के भीतर अपना स्पष्टीकरण बीइओ के माध्यम से उपलब्ध कराने के लिए अंतिम स्मार पत्र भेजा गया. पत्र में ही यह स्पष्ट कर दिया गया कि अवधि समाप्ति के बाद ये सभी निलंबित कर दिये जायेंगे.
इस सूची में दो नियमित समेत 11 नियोजित शिक्षक शामिल हैं. गौरतलब है कि जिले के उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत बीरीरणपाल पंचायत के मोहीमडीह गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 26 जनवरी को प्रसाद वितरण के दौरान बच्चे के द्वारा फेंके गये प्रसाद से नाखुश होकर ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी थी. वहां शिक्षकों के दो गुट में बंटे होने की वजह से लगातार शिक्षा विभाग को असहज स्थितियों का सामना करना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version