ग्वालपाड़ा : बीते छह माह में ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र क्षेत्र में आपराधिक ग्राफ अधिक देखा गया. लगभग एक माह पूर्व बीसबारी पंचायत के झंझरी निवासी मो मुन्ना की चाकू गोंद कर हत्या. उससे पूर्व पीरनगर पंचायत के एक व्यवसायी की हत्या. उससे पूर्व शाहपुर पंचायत के भंवरा टोले में एक युवक की गोली मार कर हत्या. दो तीन महीने में अनेक मोटर सायकिल छीनने की घटना. शराब पीकर हो हल्ला मचाने वालो की संख्या में बढोतरी से अपराधियों के हौंसले बुलंद देखे गये.
आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वालो की गिरफ्तारी की खानापूरी तक नहीं हो पायी. भले ही शराब पीकर हो हल्ला करने वालों को गिरफ्तार करने में अव्वल ग्वालपाड़ा थाना पुलिस जरूर रही है. चूंकि शराब पीकर हो हल्ला मचाने वालों की सूचना किसी न किसी माध्यम से थाना को मिल जाती. पुलिस गिरफ्तार कर अपनी – वाहवाही लेकर ताल ठोंकते रहती है लेकिन हत्या लूट जैसे घटना के एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर पाती.