11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल विवाह मामले में एक महिला गिरफ्तार

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र में बाल विवाह मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने सात अक्तूबर 2017 को इस मामले को प्रमुखता से छापा था. इस मामले में कांड संख्या 218/17 भी दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उनके सिंहेश्वर थाना […]

सिंहेश्वर : प्रखंड क्षेत्र में बाल विवाह मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि प्रभात खबर ने सात अक्तूबर 2017 को इस मामले को प्रमुखता से छापा था. इस मामले में कांड संख्या 218/17 भी दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उनके सिंहेश्वर थाना में योगदान के मात्र चार दिन बाद ही क्षेत्र के बैहरी पंचायत अंतर्गत डंडारी वार्ड संख्या एक में बाल विवाह का मामला प्रकाश में आया था. जिसमें गुरुवार को शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामपुर लाही गांव से एएसआइ राम निवास चौधरी सहित महिला पुलिस सोनी कुमारी व जयंती कुमारी ने महिला सुलेखा देवी को गिरफ्तार किया.

ज्ञात हो कि इस मामले में सहरसा जिला के नौला निवासी निरो यादव व शंकरपुर निवासी सुलेखा देवी का नाम सबसे आगे आया था. बाल विवाह को अंजाम देने के लिए दोनों ने ही कोशिश की थी. कांड में निरो ने सुलेखा से राजस्थान के झुंझुंनु निवासी अधेड़ उम्र के व्यक्ति ओम प्रकाश से शादी करवाने की बात कही थी. इसके लिये पैसा भी दिया गया था. पैसे की लालच में फंस कर सुलेखा ने अपने संबंधी के 12 वर्षीय बेटी से विवाह करवाने की बात चलाने के साथ – साथ विवाह का पूरा इंतजाम भी कर दिया था, लेकिन गांव वालों के वजह से शादी नहीं हो पायी. वहीं निरो पर सहरसा जिला में वर्ष 2009 में पत्नी के हत्या का आरोपी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें