बार-बार बेहोश हो रही थी सफीना विभिन्न पहलुओं की जायेगी जांच
कुमारखंड : घटना के बाद से पत्नी सफीना बार-बार बेहोश हो जा रही है. मृतक के पुत्र मो जुबेर व मो समीम ने बताया कि घटना के बाद ही मां ने हत्यारे को पहचानने की बात कही थी, लेकिन उसके होश में नहीं आने से हत्यारे का पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि कुछ […]
कुमारखंड : घटना के बाद से पत्नी सफीना बार-बार बेहोश हो जा रही है. मृतक के पुत्र मो जुबेर व मो समीम ने बताया कि घटना के बाद ही मां ने हत्यारे को पहचानने की बात कही थी, लेकिन उसके होश में नहीं आने से हत्यारे का पता नहीं चला है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व पड़ोसी मो जलील के जमीन में मेरा ढाई कट्टा जमीन निकला था. इस पर मो जलील व उनका पुत्र मो आलमगीर घर बनाना चाह रहे थे. जिसे हम लोग रोक दिया था. वही दस साल पूर्व गांव के ही मो हैदर से जमीन विवाद हुआ था, जो पांच साल पहले ही पंचायत द्वारा निर्णय हो गया था. किसी ने दुश्मनी के तहत साजिश रच कर पिता की हत्या करवायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि विवाद से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन की जायेगी.