70 साल के बीमार वृद्ध को पुलिस ने दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में किया गिरफ्तार, बाद में…

मधेपुरा : बिहारके मधेपुरा में सिंहेश्वर पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे वृद्ध व्यक्ति को दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जिसकी उम्र 70 वर्ष है और जिसके पेशाब के रास्ते में पाइप लगा है. हालांकि, आवेदन में उनकी उम्र 50 वर्ष दिखायी गयी है. नतीजा यह हुआ कि ग्रामीण पुलिस की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 7:01 PM

मधेपुरा : बिहारके मधेपुरा में सिंहेश्वर पुलिस ने शनिवार को एक ऐसे वृद्ध व्यक्ति को दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया, जिसकी उम्र 70 वर्ष है और जिसके पेशाब के रास्ते में पाइप लगा है. हालांकि, आवेदन में उनकी उम्र 50 वर्ष दिखायी गयी है. नतीजा यह हुआ कि ग्रामीण पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए सिंहेश्वर थाना को घेर लिया. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उक्त वृद्ध को छोड़ने की मांग कर रहे थे. लोगों के विरोध को देखते हुए एसपी के निर्देश पर इंस्पेक्टर ज्योतिष कुमार सिन्हा थाना पहुंचे. सभी बिंदुओं पर विचार कर गिरफ्तार व्यक्ति को थाने से ही जमानत दे दी. इसके बाद मामला शांत हो पाया.

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने ऐसे व्यक्ति पर भी मामला दर्ज किया है जो चार माह से यहां नहीं है. इस प्रकरण से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है. गौरतलब है कि मामला भूमि विवाद से संबंधित है.

सुबह से ही आक्रोशित ग्रामीणों ने घेर लिया था थाना
सिंहेश्वर थाने शनिवार की सुबह से आक्रोश की आग में लगभग आधे दिन से ज्यादातर तक सुलगता रहा. घंटों थानाध्यक्ष राजेश कुमार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने के साथ-साथ टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया. जानकारी के अनुसार लालपुर सरोपट्टी बिषहिरया टोला वार्ड संख्या 13 की सैकड़ों महिलाओं ने शुक्रवार की रात को हुई गिरफ्तारी के विरोध में आदर्श थाना के आगे रोड नंबर 18 को सुबह आठ बजे से लगभग तीन घंटे तक पूरी तरह से जाम कर दिया, जबकि सैकड़ों व्यक्तियों ने थाने का घेराव कर दिया.

इस बीच राहगीरों को भी आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. राहगीरों के परेशानी को देखते हुए लोगों ने सड़क से जाम तो हटा लिया लेकिन सभी लगभग दो बजे तक थाने के आसपास जमे रहे. थाने में ही अलग-अलग जगहों पर पंचायत होने लगी. आक्रोशित लोग थाने के आसपास से उस वक्त तक नहीं हटे, जबतक कि गिरफ्तार व्यक्ति सत्यनारायण मंडल को छोड़ नहीं दिया गया. आक्रोशित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा होते देख दो अन्य गम्हरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार टू व शंकरपुर थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार को बुला लिया गया. हालांकि इन दोनों के पहुंचने के बाद इंस्पेक्टर ज्योतिष कुमार सिन्हा भी थाने पर पहुंचे और सभी बिंदुओं पर विचार कर गिरफ्तार व्यक्ति को थाने से ही जमानत दे दी.

इसलिए हुई गिरफ्तारी
गुुरुवार को थाने में थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर सरोपट्टी अंतर्गत बिषहरिया टोला वार्ड संख्या 13 निवासी रामू साह की पत्नी मीरा देवी ने थाने में आवेदन देकर बलात्कार करने की कोशिश के साथ ही अन्य आरोप लगाये थे. इसी आवेदन के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो गयी. शुक्रवार की रात को सत्यनारायण मंडल को गिरफ्तार भी कर लिया गया. इसकी वजह से ही ग्रामीण आक्रोशित होकर सड़क को जाम करने के साथ-साथ घेराव भी कर दिया. ग्रामीण सहित दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया कि मीरा देवी का आरोप पूरी तरह से झूठा और बेबुनियाद है. आवेदन में दर्ज सीताराम मंडल का उम्र लगभग 50 वर्ष नहीं बल्कि 70 वर्ष से ज्यादा है. वह काफी दिनों से बीमार है. उनके पेशाब के रास्ते में पाइप लगा हुआ है. दूसरा व्यक्ति सूरज मंडल राजस्थान के अलवर जिला अंतर्गत भिवारी स्थित अंजता केमिकल्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में कार्य करता है. वह लगभग चार माह पूर्व ही राजस्थान गया है.

मामला हुआ शांत
मामले के बिगड़ने के बाद पहुंचे इंस्पेक्टर ज्योतिष कुमार सिन्हा के द्वारा लोगों को शांत करने के बाद दर्ज मामले के हर बिंदुओं पर जांच करने के लिए सीओ कृष्ण कुमार को सिंह को बुलाया और अंत में गिरफ्तार सत्यनारायण मंडल को जमानत पर छोड़ दिया गया. आक्रोशित लोगों को आश्वस्त करने हुए बताया कि सीओ द्वारा तीन दिनों में जमीन संबंधित पूरी जानकारी इकट्ठा कर बतायी जायेगी. इसके बाद ही अन्य प्रक्रिया की जायेगी. हालांकि इस विषय पर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version