बच्चे को पैंट पहनाने को लेकर पत्नी से हुआ विवाद, सहरसा के युवक ने ससुराल में ही कर ली खुदकुशी

मधेपुरा : सहरसा जिला निवासी एक युवक द्वारा जिले के उदाकिशुनगंज स्थित अपने ससुराल में आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया. मिली जानकारी के अनुसार, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कासिमपुर पहलाम निवासी राजेश चौधरी बीते दो वर्षों से शादी के बाद अपने ससुराल उदाकिशुनगंज प्रखंड के करौती पंचायत के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2018 10:55 PM

मधेपुरा : सहरसा जिला निवासी एक युवक द्वारा जिले के उदाकिशुनगंज स्थित अपने ससुराल में आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया. मिली जानकारी के अनुसार, सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कासिमपुर पहलाम निवासी राजेश चौधरी बीते दो वर्षों से शादी के बाद अपने ससुराल उदाकिशुनगंज प्रखंड के करौती पंचायत के पासी टोला वार्ड नंबर नौ में अपने ससुराल स्वर्गीय राजेंद्र चौधरी के यहां अपने पत्नी और बच्चे के साथ रहता था. मृतक ससुराल में रह कर मजदूरी कर अपना व परिवार का जीवन यापन करता था.

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात में बच्चे को पैंट पहनाने को लेकर पत्नी रिंकी देवी से थोड़ा बहुत कहा-सुनी हुई थी. लेकिन, सुबह में सभी शांतिपूर्वक चाय नाश्ता कर अपने-अपने काम को लेकर घर से निकल पड़े. लेकिन, शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास कुछ लोग उनके घर राजेश को ढूंढ़ने पहुंचे, तो देखा की उसके आंगन में कोई नहीं है. लोगों ने आवाज लगाना शुरू किया. लेकिन, किसी तरह का जवाब नहीं मिलने पर घर का गेट खटखटाया, तो महसूस किया कि अंदर से गेट बंद है, तो उन्होंने दरवाजा को धक्का दिया और आवाज लगाया फिर भी कोई हलचल नहीं होने पर अगल-बगल के लोगों को बुलाया और गेट तोड़ दिया, तो राजेश छत में लटका मिला.

ग्रामीणों के सहयोग से राजेश के शव को उतार कर बाहर निकाला गया. इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन सदमे में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में पुलिस ने अभी कुछ कहने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version