शंकरपुर: गेहूं की फसल खराब होना की आशंका
शंकरपुर : मौसम के बदले मिजाज ने गुरुवार को हुई बारिश ने किसानों को एक बार फिर संकट में डाल दिया है. बेमौसम बारिश होने से किसानों की खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल खराब होने का संकट मंडराने लगा है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. प्रखंड क्षेत्र मे सैकड़ों एकड़ खेत […]
शंकरपुर : मौसम के बदले मिजाज ने गुरुवार को हुई बारिश ने किसानों को एक बार फिर संकट में डाल दिया है. बेमौसम बारिश होने से किसानों की खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल खराब होने का संकट मंडराने लगा है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. प्रखंड क्षेत्र मे सैकड़ों एकड़ खेत में बोए गए गेहूं में से लगभग आधे की कटाई हुई है.
जो अभी खेतों में ही पड़ा हुआ है. ऐसे में बारिश होने से किसानों को नुकसान हो सकता है. गेहूं उत्पादक किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह मौसम बनी रही तो भारी नुकसान की संभावना है. ज्ञात हो कि बारिश के पानी से खेत में पड़ी गेहूं की फसल में सड़न व अंकुरण आ जाएगी और वह पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी.
अंतर जिला अपराधी दिलखुश गिरफ्तार लूट की बाइक, पिस्टल व शराब बरामद
पुलिस ने कहा, पीड़ितों के हो सकते हैं पहचान पत्र
लॉज से अररिया जिले के कोशिकापुर वार्ड नंबर 11 रानीगंज के सुभाष प्रसाद यादव, मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर के सतोखर वार्ड नंबर आठ की पुष्पा कुमारी का आधार कार्ड बरामद हुआ है. वहीं गम्हरिया प्रखंड के रूपौली जीवछपुर की ललिता देवी व सिंहेश्वर प्रखंड के लालपट्टी सुखासन के आनंद कुमार का वोटर आइडी बरामद हुआ है. पुलिस जांच कर रही है कि इन लोगों को पहचान पत्र अपराधियों के पास कैसे आया.