मुरलीगंज: बेमौसम बारिश से किसान बेहाल
मुरलीगंज : बुधवार देर रात हुई बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. खासकर, ऐसे किसान जिनकी गेहूं की फसल या तो कटने के कगार पर है, उन्हें इस बारिश से नुकसान हुआ है. प्रखंड के विभिन्न पंचायत रघुनाथपुर, गंगापुर, बेलो, दिग्घी, डुमरिया इलाके के अधिकांश हिस्सों के किसान या […]
मुरलीगंज : बुधवार देर रात हुई बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. खासकर, ऐसे किसान जिनकी गेहूं की फसल या तो कटने के कगार पर है, उन्हें इस बारिश से नुकसान हुआ है. प्रखंड के विभिन्न पंचायत रघुनाथपुर, गंगापुर, बेलो, दिग्घी, डुमरिया इलाके के अधिकांश हिस्सों के किसान या तो गेहूं या फिर सरसों की खेती करते हैं.
सरसों की फसल करीब-करीब कट चुकी है. ऐसे किसान जिनके खेत में गेहूं की फसल लगी है और पक चुकी है, उनके खेत में गेहूं की बालियां हवाओं के साथ हुई बारिश के बाद जमीन पर झुक गयी हैं. जिन किसानों ने गेहूं की कटाई के बाद गेहूं की गठरियों को खलिहान में जमा किया था, उनके लिए यह बारिश नुकसान का सबब बनकर आयी है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि इससे बालियों में मौजूद दानों का रंग बदरंग हो जायेगा. इसके बाद मंडी में अनाज की कीमत कम होकर रह जायेगी.