मधेपुरा के जिलाधिकारी ने दी चेतावनी, कहा- टायर जलाने पर जायेंगे जेल, होगा केस
मधेपुरा : शहर में बढ़ रहे बाइक की चोरी के उद्भेदन के लिए एसपी कुमार आशीष ने एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित की. बुधवार को एसआइटी चीफ सह एएसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुअनि ब्रह्मदेव पंडित के नेतृत्व में पुसअनि संतोष कुमार दीक्षित्र, सअनि सुभाष चंद्र सिंह , सअनि अरुण कुमार […]
मधेपुरा : शहर में बढ़ रहे बाइक की चोरी के उद्भेदन के लिए एसपी कुमार आशीष ने एएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में एसआइटी गठित की. बुधवार को एसआइटी चीफ सह एएसपी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पुअनि ब्रह्मदेव पंडित के नेतृत्व में पुसअनि संतोष कुमार दीक्षित्र, सअनि सुभाष चंद्र सिंह , सअनि अरुण कुमार सिंह के साथ मधेपुरा थाना की कमांडो विकास कुमार , नीतीश कुमार, डब्लू कुमार, अमरजीत कुमार को बैंक व उसके आसपास गश्ती के लिए प्रतिनियुक्ति किया गया था.
पीएनबी के सामने कर रहे थे, बाइक चुराने का प्रयास : मंगलवार को इस टीम को शाम 4:00 बजे के आसपास जब पंजाब नेशनल बैंक के पास एक गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली. टीम ने वहां पाया कि बैंक के आगे सड़क के किनारे खड़ी बाइक के पास तीन चार लड़के संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. सादे वर्दी में तैनात टीम ने इन लड़कों की गतिविधि को वाॅच किया. इसी क्रम में एक लड़का जेब से एक चाबी निकाल कर खड़ी बाइक के लॉक को खोलने का प्रयास करने लगा. यह देख कर जब उक्त पुलिसकर्मी उसकी ओर बढ़ा तो वह एक बाइक स्टार्ट कर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ा, जबकि बाजार में लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर इसके तीन साथी भागने में सफल हो गये. पूछताछ करने पर गिरफ्तार लड़के ने अपना नाम बदल – बदल कर बताने लगा पूछताछ के बाद वह अपना नाम राजदीप कुमार तथा अपने साथ के अन्य साथी का नाम ललित कुमार यादव, जयकुमार, प्रमोद कुमार यादव बताया.
मास्टर की समेत एक बाइक बरामद, निशानदेही पर मिले दो और बाइक
गिरफ्तार लड़के के पास से एक मास्टर चाबी के साथ एक बाइक जिसका पंजीयन संख्या बीआर 38 ए 7771 की बरामदगी हुई बाइक की तलाशी लेने के क्रम में डिक्की से बीआर 43 जे 8216 का ऑनर बुक की छाया प्रति की बरामदगी हुई पकड़ाये लड़के के निशानदेही पर राहुल कुमार व प्रहलाद कुमार को गिरफ्तार किया गया इन लोगों के घर छापामारी कर मोटरसाइकिल का तीन डिक्की, लेयगार्ड, आॅनर बुक की छाया प्रति की बरामदगी हुई. पकड़ाये लड़के के ही निशानदेही पर प्रमोद कुमार यादव के घर छापेमारी कर चोरी की दो और बाइक की बरामदगी हुई तथा प्रमोद कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया.