बारात में गाड़ी लेकर गये ड्राइवर की संदेहास्पद मौत, हत्या की आशंका
मधेपुरा : बिहारके मधेपुरा में चौसा पूर्वी पंचायत के कृष्ण टोला वार्ड नंबर दो स्थित फुलकिया टोला में बारात गाड़ी लेकर पहुंचे ड्राइवर की संदेहास्यापद मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक चालक बबलू यादव पिता सियाराम यादव गांधी चौक निवासी सुमित कुमार की सवारी गाड़ी पर ड्राइवरी करता था. बुधवार […]
मधेपुरा : बिहारके मधेपुरा में चौसा पूर्वी पंचायत के कृष्ण टोला वार्ड नंबर दो स्थित फुलकिया टोला में बारात गाड़ी लेकर पहुंचे ड्राइवर की संदेहास्यापद मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक चालक बबलू यादव पिता सियाराम यादव गांधी चौक निवासी सुमित कुमार की सवारी गाड़ी पर ड्राइवरी करता था. बुधवार की रात फुलकिया टोला से हुई गाड़ी बुकिंग के बाद गाड़ी लेकरदूल्हा के दरवाजे पर गया था. जहां गाड़ी में सीट के नीचे बबलू का शव बरामद किया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे वाहन मालिक व मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गयी.
घटनास्थल पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक का गला दबाकर हत्या कर दिये जाने की बात सामने आयी है. संदेह के आधार पर स्थानीय रजनीश यादव की गिरफ्तारी की गयी है.
क्या है मामला
फुलकिया टोला में लड़का पक्ष द्वारा बारात जाने के लिए गाड़ी रिजर्व किया गया था. बुधवार को रात में ग्यारह बजे के करीब बारात के लिए सभी गाड़ी के रवाना हो जाने के बाद सवारी गाड़ी नहीं पहुंचने के बाद लड़का के परिजनों ने इस बात की सूचना गाड़ी मालिक को दी. जिसके बाद पहुंचे गाड़ी मालिक की नजर सीट के नीचे मृत पड़े बबलू पर पड़ी. मृतक के पिता सियाराम यादव ने हत्या की आशंका व्यक्त करते थाना को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
हादसा या साजिश होने लगी चर्चा
शादी-विवाह वाले दरवाजे पर अमूमन सामान्य दिनों से ज्यादा भीड़ रहती है. इस बीच चालक की संदेहास्यापद मौत क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस प्रकार के मामले में पूर्व से की गयी साजिश से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है. लोगों का कहना है कि आखिर गांव के मध्य हुई घटना के बाबत किसी को कोई जानकारी नहीं मिली. जबकि शव को देखने के बाद गला दबाने की पुष्टि गले में निशान को देख लोग कर रहे है. हालांकि, घटना का उद्भेदन पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पुलिस द्वारा किये गये अनुसंधान के बाद ही होगा.
दस साल पूर्व हुई थी शादी
चौसा पूर्वी वार्ड नंबर दो निवासी युवक की बबलू यादव हत्या के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बबलू अपने परिवार का एकमात्र कमाउ सदस्य था. घर में बबलू की मौत के बाद परिजनों को अब भरण पोषण की भी समस्या भी होगी. मृतक अपने पीछे तीन पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये है. पत्नी पति की मौत के बाद से बदहवाश हो गयी है. मृतक की बेटी गुड़िया, पुत्र अनुज व आकाश भी पापा के इंतजार में बेहाल हो चुके है. मृतक के घर में संदेवना व्यक्त करने ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है.