ड्राइविंग करते समय फोन के इस्तेमाल से बचें : डीडीसी
मधेपुरा : 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखायी गयी. कला जत्था टीम को डीडीसी मुकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ने रवाना किया. इस कला जत्था टीम के जरिये लोगों को शांति बने […]
मधेपुरा : 29वां सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सोमवार को समाहरणालय से सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखायी गयी. कला जत्था टीम को डीडीसी मुकेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी ने रवाना किया. इस कला जत्था टीम के जरिये लोगों को शांति बने रहे और ड्राइविंग पर ध्यान पूरी तरह केंद्रित करे. ड्राइविंग करते समय फोन के इस्तेमाल से बचें, सड़क पर वाहनों के बीच उचित दूरी बनाकर रखें,
यातायात नियमों का पालन करें, धीरे-धीरे लेन बदलें, प्रत्येक सप्ताह गाड़ी के रखरखाव की जांच करें, प्रत्येक 15 हजार किलोमीटर पर ब्रेक पैड बदलें, घिसे हुए टायर को बदलें के बारे में जानकारी दी जायेगी. मौके पर उपस्थित डीडीसी ने बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की टीम के साथ सोमवार से लेकर 30 अप्रैल तक जनमानस को सड़कों पर आवागमन के समय जीवन रक्षा के दृष्टिगत जागरूकता की व्यापक प्रसार के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा.