गम्हरिया (मधेपुरा) : भूमि विवाद को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बभनी वार्ड संख्या नौ में तीन-चार माह पहले लालेश्वर मंडल व ब्रह्मदेव चौधरी के बीच हुई मारपीट की घटना में जख्मी लालेश्वर मंडल (55) की मौत शनिवार की रात हो गयी. इसके बाद मृतक के परिजन शव लेकर आरोपित ब्रह्मदेव चौधरी के दरवाजे पर पहुंच गये. वहां हंगामा होते देख इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व जनप्रतिनिधियों को भी दी गयी.
परिजन बता रहे थे कि मारपीट में जख्मी लालेश्वर के इलाज के लिए पूर्व में हुई पंचायत में ब्रह्मदेव चौधरी ने 32 हजार रुपये देने की बात कही थी. पुलिस व मुखिया द्वारा आरोपित के दरवाजे पर पंचायत लगायी गयी. इसमें मौजूद थाने के एएसआइ अरुण कुमार व मुखिया माणिक कुमार सिंह ने दोनों पक्ष के लोगों से आपसी सुलह कर शव उठाने की कीमत 51 हजार रुपये तय कर दी.
हालांकि, इस कीमत को आर्थिक सहायता का नाम दिया गया. इतना ही नहीं दिये गये रुपये के एवज में पूर्व में किये गये मुकदमें को वापस लेने की बात भी तय कर ली गयी. ग्रामीणों का कहना था कि पूर्व में हुई मारपीट के बाद ही रुपये दिये जाते तो जख्मी का बेहतर इलाज संभव हो सकता था.