मधेपुरा : शहर के वार्ड नंबर 18 को नगर परिषद क्षेत्र का वीआइपी वार्ड के रूप में लोग जानते है. शहर के प्रबुद्ध वर्ग खासकर डॉक्टर, वकील, शिक्षक व दिग्गज कारोबारी इस मोहल्ले के निवासी है. इसके बावजूद क्षेत्र में सफाई व्यवस्था चरमरायी हुई है. मोहल्ले की सड़कों पर गंदगी फैली रहती है. जिसकी नियमित सफाई भी नगर परिषद द्वारा नहीं की जाती है. सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
लोगों ने कहा कि सप्ताह में एक सड़क की एक दिन ही सफाई होती है. इस बाबत स्थानीय प्रतिनिधि को भी अवगत कराया गया है. लोगों ने कहा कि मोहल्ले में सफाईकर्मी की संख्या बढ़ायी जाए. इसके अलावा मोहल्ले की मुख्य सड़क पर कई जगह नाला का प्लेट टूटा हुआ है. इस वजह से रात के समय लोग वाहन सहित हादसे के शिकार हो जाते है. लोगों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस नहीं होने के कारण एलइडी शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है.
कचरा का नियमित हो उठाव. शहर के मोहल्ले में कई ऐसे स्थान हैं, जहां कचरा प्वाइंट बने हुए हैं. नियमित रूप से इन प्वाइंट से यदि गंदगी का उठाव किया जाता, तो शहर की सूरत बदली दिखेगी, लेकिन हो नहीं रहा है. नगर परिषद व जिला प्रशासन द्वारा सड़कों पर गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूलने की बात कही गयी थी. खासकर फल आढ़तियों के द्वारा मुख्य बाजार में काफी गंदगी फैलायी जा रही है. इस बाबत नप द्वारा विशेष रूप से चेतावनी दी गयी थी. इसके बावजूद हालात में कोई सुधार नहीं दिखता है.
सफाई के नाम पर होती है खानापूर्ति . स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चारों ओर गंदगी फैली रहती है. सफाईकर्मी आते जरूर हैं, लेकिन सफाई करने के नाम पर खानापूर्ति होती है. गंदगी से फैली बीमारियों के चलते अधिकांश घरों में लोग बीमार चल रहे हैं. लोगों ने बताया कि क्षेत्र में नालियां गंदगी से अटी पड़ी रहती हैं. सफाईकर्मी काम कम, खानापूर्ति ज्यादा करते हैं. इसकी शिकायत नगर परिषद के वरीय अधिकारियों से भी की गयी है.
बनें अभियान का हिस्सा
नगर परिषद क्षेत्र में आपके आवास या व्यवसायिक प्रतिष्ठान के आगे फैली है गंदगी, सड़क पर हैं जलजमाव की समस्या. आपके द्वारा भेजे गये तस्वीर व जानकारी से हम नगर परिषद को अवगत करायेंगे. तस्वीर के साथ अपना व मोहल्ले का नाम जरुर लिखे. भेजिए अपनी तस्वीर : व्हाटसएप : 9431807274, मेल करे : kumarashishin85@gmail.com