13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी साहब दीजिए ध्यान, सड़क बना खलिहान, मुश्किल में है जान

इतना ही नहीं, पत्थर भी रख देते हैं सड़क पर मधेपुरा : सड़क पर किसानों के इस अवैध कब्जे के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. रात के समय सड़क पर ही फसल का ढ़ेर खड़ा कर देने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं सड़क […]

इतना ही नहीं, पत्थर भी रख देते हैं सड़क पर

मधेपुरा : सड़क पर किसानों के इस अवैध कब्जे के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. रात के समय सड़क पर ही फसल का ढ़ेर खड़ा कर देने के कारण वाहन चालकों को वाहन चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं सड़क पर पत्थर रख देने के कारण गाड़ियों का कई बार संतुलन बिगड़ जाता है. इससे दुर्घटनाएं होती रहती है. सड़कों पर फसल तैयार किये जाने के कारण उड़ते धूल कण और भूसे से वाहन चालकों और राहगीरों को मुश्किलों से रूबरू होना पड़ता है.
पैदल चलने में भी परेशानी
सड़क पर मक्का रख दिये जाने की वजह से राहगीरों को पैदल आवाजाही में भी परेशानी होती है. फुटपाथ तक फैला दिये गये मक्के की वजह से मजबूरी में लोगों को सड़क के मध्य से गुजरना होता है. खासकर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण का विरोध करने पर मारपीट तक की नौबत आ जाती है.
पुलिस करे कार्रवाई, होगा समाधान: सड़कों पर फसल सुखाने और तैयार करने के बाबत किसानों को अपनी परेशानी है. बढ़ती आबादी के कारण गांवों में फसल तैयार करने की जगह कम पड़ रही है. सड़क का उपयोग करना वे अपनी मजबूरी मानते हैं. दूसरी ओर वाहन चालक रोड टैक्स व अन्य कर अदायगी के बावजूद इस दिशा में विभागीय उदासीनता से आहत हैं. ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा सड़क पर अतिक्रमण करने वाले किसानों पर कार्रवाई के आदेश कई बार जारी किये जा चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें