दुर्घटना में अधेड़ की मौत, एक जख्मी
धरहरा : लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के मनकोठिया गांव में साले ने अपने बहनोई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. बंगलवा […]
धरहरा : लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के मनकोठिया गांव में साले ने अपने बहनोई की पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. बंगलवा पंचायत स्थित धोबिया कौड़ा गांव निवासी फंटुश कोड़ा अपने ससुराल मनकोठिया गांव गया हुआ था. उसके ही साला ने अपनी मां तलवा देवी के कहने पर लोहे के रॉड से फंटुश की जम कर पिटाई कर दी.
इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही लड़ैयाटांड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा मृतक की सास तलवा देवी को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया. मृतक के भाई सुनील कोड़ा ने बताया कि फंटुश की सास तलवा देवी तथा साला बिहारी कोड़ा ने एक साजिश के तहत उसकी हत्या की है़ वहीं इस घटना के बाद मृतक की पत्नी निक्की देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक अपनी पत्नी के साथ डेढ़ वर्षीय पुत्र को छोड़ गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.