दो जगहों पर डूबने से दो की मौत
ग्वालपाड़ा व बिहारीगंज में डूबने से एक बच्चे व एक बच्ची की हो गयी मौत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ग्वालपाड़ा : थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर चार बभनगामा महेश में दस वर्षीय बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गयी. गुरुवार की शाम अशोक […]
ग्वालपाड़ा व बिहारीगंज में डूबने से एक बच्चे व एक बच्ची की हो गयी मौत
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्वालपाड़ा : थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखासन पंचायत के वार्ड नंबर चार बभनगामा महेश में दस वर्षीय बच्ची की नदी में डूबने से मौत हो गयी.
गुरुवार की शाम अशोक शर्मा की बेटी सपना कुमारी सुरसर नदी के बभनगामा घाट पर पश्चिम तट से अपने परिजन से मिल कर घर आ रही थी कि अचानक गहरे पानी में चली जाने के कारण डूब गयी. शुक्रवार की अहले सुबह सपना का शव घाट से लगभग पांच सौ मीटर दूरी पर देखी गयी. घाट पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे अरार ओपी प्रभारी सुरेश प्रसाद सिंह सदलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुमार, उप प्रमुख पंकज कुमार, पूर्व सरपंच अजय राम, सुदीस यादव आदि मौजूद थे. घटना की सूचना सीओ विकेश पांडेय को दी गयी. बेटी की मौत की खबर सुनते ही माता पिंकी देवी बेहोश हो गयी. गांव में मातम का माहौल छा गया है.
बिहारीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के टेमा भेला पंचायत स्थित वार्ड नंबर आठ निवासी सिंटू सिंह के पुत्र अंकित कुमार की कुरिया घाट के समीप डूबने से मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.