ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में आठ जख्मी

आलमनगर : सोमवार की देर शाम पुरैनी थाना क्षेत्र के बिहपुर- वीरपुर एनएच 106 पथ पर कारामा गांव में युभीके कॉलेज के पास ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में आठ व्यक्ति घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करामा चौक से आगे जा रही ऑटो को सामने से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2018 6:11 AM

आलमनगर : सोमवार की देर शाम पुरैनी थाना क्षेत्र के बिहपुर- वीरपुर एनएच 106 पथ पर कारामा गांव में युभीके कॉलेज के पास ट्रैक्टर व ऑटो की टक्कर में आठ व्यक्ति घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करामा चौक से आगे जा रही ऑटो को सामने से आ रही ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. ऑटो आलमनगर के भागीपुर गांव के बहोरवा मुसहरी से पकड़िया जा रही थी. उदाकिशुनगंज की और से आ रही ट्रैक्टर की टक्कर में ऑटो सवार आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर पंचायत के बहुरवा निवासी विशो ऋषिदेव, नेवल ऋषिदेव, रसिक ऋषिदेव, चंद्रदेव ऋषिदेव, दुरो देवी, मीना देवी, जयमद देवी, पविया देवी घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल पवीया देवी, रासिक ऋषिदेव, विशो ऋषिदेव, नेवल ऋषिदेव को दरभंगा रेफर कर दिया.

Next Article

Exit mobile version