आपसी रंजिश में अपराधी बेचन यादव की गला रेतकर हत्या
मधेपुरा व बिहपुर में बेचन पर कई मामले हैं दर्ज चौसा (मधेपुरा) : मधेपुरा-भागलपुर में आतंक का पर्याय बन चुके अपराधी बेचन यादव की आपसी रंजिश में गला रेतकर हत्या कर दी गयी. शव को मकई के खेत में फेंक दिया गया. बेचन पर आर्म्स एक्ट संबंधित कई मामले दर्ज थे. चौसा पुलिस ने शव […]
मधेपुरा व बिहपुर में बेचन पर कई मामले हैं दर्ज
चौसा (मधेपुरा) : मधेपुरा-भागलपुर में आतंक का पर्याय बन चुके अपराधी बेचन यादव की आपसी रंजिश में गला रेतकर हत्या कर दी गयी. शव को मकई के खेत में फेंक दिया गया. बेचन पर आर्म्स एक्ट संबंधित कई मामले दर्ज थे. चौसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
किसानों ने खेत में देखा शव : चौसा प्रखंड के चिरौरी पंचायत के बघवा बहियार में किसान अपने खेतों में काम करने गये थे. इस दौरान किसान को खेत में शव मिला. शव मिलने से किसानों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे लोग खेत में एकत्रित हो गये.
आपसी रंजिश में…
तत्काल इसकी सूचना थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे व जांच पड़ताल की. जांच के दौरान शव की पहचान लौआलगान पूर्वी निवासी बेचन यादव के रूप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि बेचन यादव भागलपुर के बिहपुर का निवासी है व लौआलगान में गत कई वर्षों से रह रहा था. बेचन की गला दबा कर धारदार हथियार व कुचल कर हत्या कर दी गयी है. बेचन की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पत्नी ननकी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. बेचन को दो पुत्री व एक पुत्र है.
विभिन्न कांडों में थी संलिप्तता
बेचन यादव शातिर अपराधी था. उसकी विभिन्न कांडों में सलिप्तता थी. बेचन यादव पर चौसा थाना कांड संख्या 46/13 दिनांक 25/13 धारा 384/ 386/34 भादवि बिहपुर झंडापुर कांड संख्या 41/16 दिनांक 16/16 धारा 302/307/ 324/34 भादवि 27आर्म्स एक्ट कांड संख्या 296/14 दिनांक 29/14 धारा 302/120(बी)/201/34 भादवि 27 आर्म्स एक्ट 3 आलमनगर थाना -कांड संखया 21/14 दिनांक 29/8/14 धारा 307/120(बी)/34भादवि में शामिल है.