आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकल रहे लोग
मधेपुरा : गर्मी का मौसम अपने परवान पर चढ़ गयी है. तेज धूप गर्म हवा की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तन को झुलसा देने वाली गर्मी के कारण लोग अपने घरों से निकलने में कतराने लगे हैं. आवश्यक काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. गर्मी […]
मधेपुरा : गर्मी का मौसम अपने परवान पर चढ़ गयी है. तेज धूप गर्म हवा की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. तन को झुलसा देने वाली गर्मी के कारण लोग अपने घरों से निकलने में कतराने लगे हैं. आवश्यक काम होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. गर्मी का सबसे अधिक असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर देखा जा रहा है. स्कूल आने व जाने के वक्त उन्हें कड़ी धूप का सामना सामना करना पड़ता है. भीषण गर्मी पर सड़कों पर भी वाहनों का आवागमन कम ही देखा गया. इस कारण दिनभर सड़कें सुनसान दिखी. पैदल चलने वाले यात्रियों की संख्या भी कम ही दिखी. कड़ी धूप व भीषण गर्मी ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर आफत बन कर टूट रही है.
मनिये चिकित्सक की सलाह: चिकित्सक डॉ असीम प्रकाश ने बताया कि गर्मी के मौसम में खाली पेट बाहर निकलने से लोगों को बचना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए. इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अचानक धूप से आने पर ठंडा पानी का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है.
दिन में सड़कों पर छा जाती है वीरानगी
स्कार्फ व एस्ट्रॉल की बढ़ी डिमांड
युवती व महिलाओं के बीच गर्मी के मौसम में सुरक्षा कवच के रूप में स्कार्फ व एस्ट्रॉल की डिमांड इन दिनों काफी ज्यादा है. बाजार के रेडिमेड दुकानों पर ब्रांडेड व नन ब्रांडेड एस्ट्रॉल की खरीदारी हो रही है. महिलाओं ने बताया कि एस्ट्रॉल की वजह से चेहरे की चमक बरकरार रहती है. इन दिनों शहर की सड़कों पर इस प्रकार के आधुनिक लिबास में लोगों की आवाजाही ज्यादा दिखने लगी है.